28 मार्च 2012

गुजरी हुई फिज़ा !

कभी सोचता हूँ,क्या हूँ,
इस भीड़ में नया हूँ .

अपने ग़मों से दूर
किसी और की दवा हूँ.

ज़ुल्फ़ के दुपट्टे में
फँसती हुई हवा हूँ .

अलग-थलग  लगा
जब उसके पास गया हूँ.

दुनियावी  बातों में,
हरदम ठगा गया हूँ.

आशियाँ बना,न बना,
उड़ती हुई बया हूँ.

अपने ही चमन में,
गुजरी हुई फिज़ा हूँ !

अब आइने से पूछो,
सूरत से भी ज़ुदा हूँ !



28 टिप्‍पणियां:

  1. अपने ही चमन में,
    गुजरी हुई फिज़ा हूँ !

    अब आइने से पूछो,
    सूरत से भी ज़ुदा हूँ !
    वाह!!!!!बहुत सुंदर रचना,क्या बात है,संतोष जी बधाई

    MY RESENT POST...काव्यान्जलि ...: तुम्हारा चेहरा,

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या बात है संतोष जी! छोटी बहरों में बहुत खूबसूरत भाव हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. अब आइने से पूछो,
    सूरत से भी ज़ुदा हूँ !

    आइना भीतरी सूरत नहीं दिखाता....

    बहुत सुन्दर भाव.
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  4. कभी सोचता हूँ,क्या हूँ,
    इस भीड़ में नया हूँ


    भीड़ में कहां पता चलता है कौन नया कौन पुराना। भीड़ की जगह भाड़ तो नहीं है? :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनूपजी,पर अपने को तो महसूस हो जाता है कि मैं अलग-थलग या नया हूँ,इन सबसे जुदा हूँ.

      हटाएं
  5. माट्साब! अच्छा खींचा है अपना शब्द-चित्र!!
    जीवन है तीर्थ अपना,
    'काशी' कभी 'गया'हूँ!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सलिलजी,ई वाली लाइन सबपे भारी है, बिलकुल 'गागर में सागर' की तरह !
      आभार !

      हटाएं
  6. ज़ुल्फ़ के दुपट्टे में
    फँसती हुई हवा हूँ ...

    वह बहुत खूब ... छोटी बहर में कमाल किया है ... शब्द चित्र उतारा है केनवास पे ...

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्तर
    1. बहुत सही डाक्टर साहब :)

      मैं भी इसी लाइन में सोच रहा था कि चमन तो ठीक है पर उम्रदराज़ होकर गुज़री फिज़ा कौन है ? या फिर उम्रदराज़ ना होकर भी गुज़री तो भी ये फिज़ा कौन है ?

      हटाएं
  8. बढियां है ! आशा है देवेन्द्र जी इसका मूल्यांकन स्तर थोड़ा तो ऊपर करेगें -मैं कविताई के मामले में उनकी गुरुता मानता हूँ!
    वे नैसर्गिक कवि हैं !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अरे बाप रे! कहाँ फंस गये!! अभी.. जीवन है तीर्थ अपना 'काशी' कभी 'गया' हूँ..का मजा ले रहा था कि अचानक से आपके गुरू गंभीर टीप के बोझ तले चिपिया गया हूँ..(:-(:-

      हटाएं
    2. बड़े भाई साहब! मैं कोशिश कर रहा हूँ मगर एक शब्द फ़िजा पर अटक गया हूँ। क्या आप मेरी मदद करेंगे? फ़िजा का अर्थ बतलायें तो बात बने:) वैसे बिना समझे मैने भी लिख तो दिया है।

      हटाएं
    3. अरविन्दजी से मुझे ज़्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि इस समय वह निर्वात की स्थिति से गुजर रहे हैं. निर्वात से निर्वाण तक की दूरी ज़्यादा नहीं होती !


      ...देवेंद्रजी,फिजा का अर्थ आप समझ रहे हैं,अभी तो आपके चमन से गुजरी है !

      हटाएं
    4. संतोष सह देवेन्द्र जी ,
      मैं तो समझ रहा था कि फिज़ा किसी सुकन्या / सुप्रौढा / सुवृद्धा का नाम है ! बहरहाल नाम के भी अर्थ तो होते ही हैं ? सो हमें भी बताइये ?

      हटाएं
    5. पहली बार जाना कि सुवृद्धा भी होती है !

      नाम आपको पता है !

      हटाएं
  9. अब आइने से पूछो,
    सूरत से भी ज़ुदा हूँ !

    ...बहुत खूब! बेहतरीन गज़ल...

    जवाब देंहटाएं
  10. छोटी बहर की बढ़िया गज़ल है जिसमे पाठकों के भी जोर आजमाइश का पूरा चांस है। कुछ लोग गज़ल छोड़ फोटू पर ही गुनगुनाने लगें तो अचरज नहीं। अल्लाह बचाये कदरदानों से:)वैसे इस गज़ल को पढ़कर यह लगा कि संतोष जी यह कहना चाह रहे हैं....

    मैं इस गज़ल में
    जिंदगी जी गया हूँ।

    दुपट्टे की हवा कभी
    गुज़री हुई फिज़ा हूँ!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. एक आग का दरया है और डूब के जाना है! :)

      हटाएं
    2. भाई देवेन्द्र जी...यहाँ कभी खुशी ,कभी गम वाला मसला है ! आपने हवा और फिजा दोनों रूपों को समझा है.
      जीवन का यथार्थ दिखाने की कोशिश,कुछ पाने से ज़्यादा महसूसने की चीज़ !

      हटाएं
    3. कभी सोचता हूँ,क्या हूँ,
      पुरनिया हूं कि नया हूँ .

      अपने ग़मों से दूर होकर
      दूसरे के ग़मों की वज़ह हूं

      ज़ुल्म के झपट्टे में
      फंसता हुआ गवाह हूँ .

      अलग-थलग सा दिखा ड्रामा
      जब उसके पास पर गया हूँ.

      अभी फिलहाल इतनी सी
      पैरोडी बना सका हूं !

      हटाएं
  11. बहुत सुन्दर सजाया है मन के स्पष्ट भावों को..

    जवाब देंहटाएं