28 जनवरी 2012

हम वो परिंदे हैं !

उनकी याद भी अब उनकी तरह नहीं आती,
कोई खुशी अब खुशी की तरह नहीं आती !(१ )


हमने मौसम की तरह,उनका इंतज़ार किया,
पतझर के बाद भी ,बासंती-हवा नहीं आती ! (२)


वे खूब खुश रहें ,अपने जहान में,
हमें तो अब दुआ भी,देनी नहीं आती !(३)


शाख़ से गिर गए हम वो परिंदे हैं,
आस्मां न हाथ आया,ज़मीं नहीं सुहाती !(४)


बीते हुए लम्हों को पकड़ने की ज़िद में, 
ख़ुशी न रोक सका,ज़िन्दगी चली जाती !(५)


यह भी देखें:

अपने अली साहब को यह ग़ज़ल भेजकर सम्मति ली थी ,
उनने तीसरे शेर में कुछ यूं तबदीली की,हालाँकि मैंने अपना 
वाला वर्ज़न ज्यों का त्यों रखा है ताकि उसका भाव हमारा हो !

दुआ ये दिल से वो शादाब हों आबाद हों अपने जहान में,
लुटे से हम ज़रुर हैं फिर भी ,लबों पे बद्दुआ नहीं आती !
--अली सैयद
और यह देखिये मेरी हिमाकत:
दुआ ये दिल से वो ,आबाद हों अपने जहान में,
लुटे तो हम ज़रूर हैं,पर बद्दुआ नहीं आती !

35 टिप्‍पणियां:

  1. आपको दुआ देनी नहीं आती
    इसलिए बासंती हवा नहीं आती।

    गाओगे गीत जो पर्यावरण के
    सुधर जाएंगे आचरण आदमियत के।

    जवाब देंहटाएं
  2. बिन तेरे क्या अजीब आलम है
    खुद की बेगम नज़र नहीं आती :)

    घोंसले कितने बनाये हमने
    शाख से ये खबर नहीं आती :)

    सर्दियाँ खुश्क खुश्क सी गुजरीं
    गर्मियां तर-ब-तर नहीं आतीं :)

    तुमसे उम्मीद नहीं अब हमको
    चुम्मियां इस अधर नहीं आतीं :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपनी लाइफ से जो अब्सेंट हो तुम
      डेट-ए-एक्जाम की खबर नहीं आतीं :)

      हटाएं
    2. संतोष जी से कहना था..

      दोस्त गम ख्वारी में अब और फरमायेंगे क्या
      रोयेंगे जब जार-जार चुटकी भी न बजायेंगे क्या!

      हटाएं
  3. बसंत पंचमी के दिन इतना थका-थकापन! :)

    जवाब देंहटाएं
  4. बड़ी बेवफा है बासंती हवा,
    पतझड़ के बाद भी नहीं आती..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यही तो दर्द है मसलसल हमको,
      अब उनकी खबर भी नहीं आती !

      हटाएं
    2. खबर जब भी आये, दुरुस्त आये,
      हमें कयामत मनानी भी आती।

      हटाएं
  5. ओह! गमज़दा माहौल में पढ़ी जाय तो खूब अच्छी लगेगी यह गज़ल।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. माहौल का कुसूर नहीं,न ग़ज़ल का है,
      हमारी जिंदगी ही कुछ ऐसी हो गई है !

      हटाएं
    2. :( ....!

      ऐ मेरे शहर की वासंती हवा..जा! बैसवारी में कोई उदास बैठा है। जा उसे मस्त कर दे।

      हटाएं
    3. आभार ....बसंती को भेजने के लिए !

      हटाएं
  6. ग़ज़ल, इम्प्रोवाइज़ेशन और टिप्पणियाँ, सभी सुन्दर लगीं।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन गजल चल निकली .... बह निकली....
    बसंती हवा मानिंद

    जवाब देंहटाएं
  8. उम्‍मीद में दुनिया कायम है.... आएगी जरूर आएगी। इंतजार करें।
    बढिया लिखा है आपने और अली साहब ने जो परिवर्तन किये वो भी गजब के हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. उनकी याद भी अब उनकी तरह नहीं आती,
    कोई खुशी अब खुशी की तरह नहीं आती ..

    भाई लाजवाब और गहरा शेर है ये तो ... मज़ा आ गया पूरी गुफ्तगू पढ़ के ...

    जवाब देंहटाएं
  10. लगता है , मिश्र जी की बसंती हवा लग गई आपको भी । :)
    टिप्पणियां पढ़कर भी आनंद आ रहा है त्रिवेदी जी ।

    जवाब देंहटाएं
  11. भाई जी ,
    वसंत में, बसन्ती का इन्तजार है !
    मन का हर कोना , बेक़रार है !

    जवाब देंहटाएं
  12. "यह भी देखें" इस पोस्ट का सबसे अच्छा हिस्सा है :)

    जवाब देंहटाएं
  13. उत्तम अभिव्यक्ति।
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं....!

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह
    बेहतरीन गज़ल..
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ...
    बाकी पोस्ट्स धीरे धीरे पढेंगे.
    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  15. इन दिनों आप और अली साहब अपने सृजनीय जीवन के उफान पर हैं :)
    शेर अच्छे है ! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  16. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति
    आज चर्चा मंच पर देखी |
    बहुत बहुत बधाई ||

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत बेहतरीन लिखा है आपने ...
    दुआ ये दिल से वो ,आबाद हों अपने जहान में,
    लुटे तो हम ज़रूर हैं,पर बद्दुआ नहीं आती !
    यह परिवर्तन भी बहुत शानदार है ...

    जवाब देंहटाएं
  18. उनकी याद भी अब उनकी तरह नहीं आती,
    कोई खुशी अब खुशी की तरह नहीं आती !
    क्या बात है संतोष जी!! बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बेहतरीन लिखा है आपने ...बहुत बहुत बधाई .....

    जवाब देंहटाएं
  20. गहन भाव लिए सुन्दर रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  21. इन्तजार करे बसंती का,...
    बहुत सुंदर गजल, बेहतरीन प्रस्तुति,
    welcome to new post --काव्यान्जलि--हमको भी तडपाओगे....

    जवाब देंहटाएं