6 मई 2012

तुम और तुम्हारी याद !

डायरी के पुराने सफों में 
हर सफे के हर्फ़ में , 
दिखती हो तुम, 
खो जाती हो तुम !

ढूंढता हूँ तुम्हें 
हर वक़्त,हर शय में 
पास होकर भी 
दूर हो जाती हो तुम !

इतनी शिद्दत से कभी
कुछ नहीं किया,
तलाश में अब हूँ मगर
कहाँ आती हो तुम ?

डायरी नहीं बनाता  
अब सफों से दूर हूँ,
हर्फ़  भी पहचानते नहीं 
प्रेम  नहीं पढ़ाती हो तुम !

हो सकता है कभी 
प्रेम मिल जाय  कहीं,
पर प्यार में सोंधापन ,सहजता 
कहाँ से लाती हो तुम ?

32 टिप्‍पणियां:

  1. मन कि सहज ...कोमल ..सुंदर अभिव्यक्ति ...!
    बहुत सुंदर उदगार ह्रदय के ....!!
    बधाई एवं शुभकामनायें ...!!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रवीण भाई यह फेसबुक के सारे रहस्‍य ओपन करके ही संतोष पाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. डायरी में बहुत कुछ दबी सी रहती हैं, उन बातों को पढ़कर ही सुकून मिलता है। (कभी-कभी)

    जवाब देंहटाएं
  4. प्‍यार जताने का यह तरीका भी अच्‍छा है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. किससे प्यार जता रहे हैं वे ? पत्नी तो हो ही नहीं सकती ! डायरी के पन्नों में दिखने और खो जाने वाली पत्नी ? अमां, बिल्कुल भी नहीं !

      इस कविता में उमड़ता , प्यार , दुलार , इकरार और नायक बेकरार किसके लिए ?
      इस कविता में वियोग , सुयोग , संजोग , दुर्योग और नायक तलबगार किसके लिए ?

      जो कोई भी हो हम क्यों पूछें ? पर ये कविता बोले तो 'पत्नी से बेवफाई' :)

      हटाएं
    2. पुरानी यादें भुलाई नहीं जाती अली सर ....
      शायद आपको यह अनुभव नहीं :)

      हटाएं
  5. एक बार नेट चैटिंग के दरमियान लड़की ने लड़के की ऐसी ही बातों के उत्तर में कहा था....

    पासवर्ड तो
    दे ही दिया
    अब क्या चाहते हो
    तुम?

    :)

    जवाब देंहटाएं
  6. पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?

    कौन जाने?????????

    जवाब देंहटाएं
  7. माट्साब!
    कहाँ आप भी कस्तूरी को कुंडली में धारण करके जग माहीं खोज रहे हैं... कभी एक नुस्खा आजमा कर देखिये.. जब ज़रा गर्दन झुकाई देख ली!! फिर क्या डायरी, लफ्ज़, शिद्दत और शै.. फिर तो बस ज़र्रे-ज़र्रे में उसी का नूर दिखाई देगा!!

    जवाब देंहटाएं
  8. इतनी शिद्दत से कभी
    कुछ नहीं किया,
    तलाश में अब हूँ मगर
    कहाँ आती हो तुम ?

    डायरी नहीं बनाता
    अब सफों से दूर हूँ,
    हर्फ़ भी पहचानते नहीं
    प्रेम नहीं पढ़ाती हो तुम !

    हो सकता है कभी
    प्रेम मिल जाय कहीं,
    पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?... बेहद अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  9. मन के भाव कभी कभी सहज ही कुछ प्रश्न खड़ा करते हैं ... फिर बैचैन हिते हैं पर जवाब नहीं मिलता ... अच्छा लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?......bahot khoobsurat.

    जवाब देंहटाएं
  11. सरलता सरल है, सरल व्यक्ति के लिये
    लोग बिछड़ते हैं फिर याद आने के लिये

    जवाब देंहटाएं
  12. मन के सरल स्पष्ट भाव..... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  13. खूबसूरत यादों की सौंधी महक हर सफे में , हर हर्फ़ में और इस कविता में !

    जवाब देंहटाएं
  14. चाहे किसी के लिए भी हो पर खूबसूरत कविता,

    साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  15. हो सकता है कभी
    प्रेम मिल जाय कहीं,
    पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?

    वाह...बहुत अच्छी रचना .....
    RECENT POST....काव्यान्जलि ...: कभी कभी.....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दोनों की उम्मीद एक सी,साझा लगे तराना
      घर की मुर्गी दाल बराबर,गाते रहो फसाना

      हटाएं
  16. जो सहज है,केवल वही प्रेम में होता है। इसे लाया गया है,यह कोई ऐसा व्यक्ति ही सोच सकता है जो स्वयं प्रेम में सहज नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहज कोई नर कभी प्रेम में यहाँ नही रह पाता
      सदियों से दुनियां में प्रेमी, पागल ही कहलाता

      हटाएं
  17. हो सकता है कभी
    प्रेम मिल जाय कहीं,
    पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?

    .....कहाँ मिलेंगे इन प्रश्नों के उत्तर....भावों की बहुत सहज और प्रभावी अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  18. हो सकता है कभी
    प्रेम मिल जाय कहीं,
    पर प्यार में सोंधापन ,सहजता
    कहाँ से लाती हो तुम ?
    bahut hi sundar tariike se bhavo ki abhivyakti,

    जवाब देंहटाएं
  19. जांच कमेटी भैया मेरे,अब हम है बिठलाते
    कहाँ छुपा है प्रेम आप का ढूंढ उसे हैं लाते

    जवाब देंहटाएं
  20. एक फितूर ही है साला प्रेम भी ......

    जवाब देंहटाएं
  21. आपके ब्लॉग पर लगा हमारीवाणी क्लिक कोड ठीक नहीं है और इसके कारण हमारीवाणी लोगो पर क्लिक करने से आपकी पोस्ट हमारीवाणी पर प्रकाशित नहीं हो पाएगी. कृपया लोगिन करके सही कोड प्राप्त करें और इस कोड की जगह लगा लें. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
    http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

    टीम हमारीवाणी

    जवाब देंहटाएं
  22. ... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

    जवाब देंहटाएं
  23. कोमल से भाव सँजोये सुंदर प्रस्तुति ॥

    जवाब देंहटाएं