24 मई 2012

लोमड़ी के दिवस पूरे !

भले सूरत बदल  जाए ,
सूरज पश्चिम से उग आए,
मन की कुटिलता न  बदले
लोमड़ी भी सिहर जाए !

कोयले की आग  दहके,
शीतल-छाँव मत ढूँढो यहाँ,
जल जायेंगे चेहरे सभी
जो भूल से पहुँचे वहाँ !

जन्म उनका है निरर्थक
अभिशाप है यह भी हमारा,
जला कर ख़ाक कर देगा उन्हें,
 दहकता डाह का अंगारा !

तरस आता है हमें
हालत ये उनकी देखकर ,
टंकी चढ़ें,लोमड़ बनें 
उसूल अपने बेचकर !

लोमड़ी के दिवस पूरे 
अपने भी बेगाने हुए,
रात उनके साथ है 
दिवस खिसियाने हुए !

45 टिप्‍पणियां:

  1. क्या तीर मारा है संतोष जी.....

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  2. लोमड़ी की चालाकी
    सियार की धूर्तता
    और कौवे की कुटिलता ने
    एक दूसरे को
    मूर्ख बनाने का
    सदियों पुराना खेल
    बंद कर दिया एक दिन
    यह खतरनाक समझौता करके
    की अब वे
    एक दुसरे को मूर्ख बनाना छोड़कर
    सबको मूर्ख बनायेंगे
    और मजे से रहेंगे |


    तब से लेकर आज तक उनका ही शासन है
    पूरे जंगल में
    गोया जंगल उनके बाप की जागीर है !

    जवाब देंहटाएं
  3. लोमड़ि‍यां मरती कहां है, हमारे यहां कहावत है कि‍ लोमड़ि‍यों की 7 लाइफ़ होती हैं...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ..गनीमत है कि हमें एक ही लाइफ की परमिशन मिली है !

      हटाएं
  4. खंबे खौफजदा हैं
    अब लोमडि़यां करेंगी
    लघुशंका निवारण
    पहले यह काम
    कुत्‍तों के जिम्‍मे
    रहा करता था।

    इनकी साजिश
    कुत्‍तों लोमड़ी की सियासत
    रंग ला रही है
    आप देख रहे हैं
    पेट के रोल की कीमत
    रोज ही बढ़ती जा रही है

    रुपये को गिरा रही है

    विकास निरा दिखा रही है
    किसे करे कौन सम्‍मानित
    खुजली मिटाने की अब
    बारी आ गई है।

    लोमडि़यों ने आजकल
    इंटरनेट अपनाया है
    अंगूरों के बगीचे को
    अपना अंगूठा दिखलाया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जय हो अन्नाबाबा की ...आपके वार को समझना भी आसान नहीं है !

      हटाएं
  5. फ़िजूल की सरखपाई है! तात्कालिक हलचलों पर इस तरह की कवितायें पढ़ने से यही लगता है कि हम लोग जिससे भी खफ़ा हो गये उसको लोमड़ी बना दिया। जिससे खुश हो गये उसको शेर बना दिया। कोई मतलब नहीं इस तरह की तुमबंदियों से।

    आपके गुरुजी का आशीर्वाद नहीं मिला अभी तक इस तुमबंदी को। :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनूप जी...यह सरखपाई आप जैसे वरिष्ठों की ही देन है,जो मुझे झेलनी पड़ रही है..!

      आपके पास तो असलहों का भंडार है,हमारे पास कमज़ोर तुकबंदी...अब इसी से काम चलाएंगे ना.. ?

      बाकी,इसे कविता की श्रेणी में मैं रखता ही नहीं.

      हमारे गुरूजी आजकल 'सद्भाव-यात्रा' कर रहे हैं और बाकी समय में सूपनखा पर शोध !

      हटाएं
    2. येल्लो क्या मारा है! हमारे पास असलहे किधर हैं जी! :)

      गुरुजी आपके महान हैं। वे हर छटे-छमाहे, जब भी किसी से नाराज होते हैं, पौराणिक पात्रों पर शोध करके एक ठो पोस्ट ठेल देते हैं। महिलाओं से नाराज होने पर शूर्पणखा की शरण में चले जाते हैं। :)

      हटाएं
    3. ...अब मुश्किल है कि आप किससे नाराज़ हों ?

      हटाएं
    4. हम किसी से नाराज नहीं है भाई! :)

      हटाएं
  6. तुमबंदी या तुकबंदी अनूपप जी ..लीजिये आपने आह्वान किया और हम हाज़िर हो गए वर्ना आने वाले न थे इस वाहियात कविता पर ..
    पता नहीं संतोष जी काहें अपनी काव्य प्रतिभा की ऐसी गति करने और काव्य कला की ऐसी तैसी करने पर तुले हैं .
    कीन्हे प्राकृत जन गुण गाना सिर धुन गिरा लाग पछताना ...
    यद्यपि लोमड़ी दर्शन शुभ है -फिर फिर लोवा सामने आवा.... :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संतोष त्रिवेदी जी से ऐसी रचना की उम्मीद कम ही होती है, आप खुद गुरु जन हैं, क्रोध पर नियंत्रण करना आपको कौन सिखाएगा ! रचनाएं व्यक्तिगत क्रोध और व्यक्ति विशेष के कारण लिखी जाएँ, मुझे लगता है रचना कर्म का अपमान है !
      मेरा अनुरोध है कि आप इनसे बाहर आयें और अपने पाठकों को कुछ बेहतर प्रदान करें !
      हमें चाहिए कि अनजाने में भी हमसे किसी का अपमान न हो पाए अगर जानबूझ कर ऐसा करेंगे तब तो गुरुघंटालों की बन आएगी वे आपके पैरों के नीचे से तख्ता खींचने में देर नहीं लगायेंगे !
      बैसवारी से बेहतरीन रचनाएं पढने को मिलेंगी मैं ऐसी उम्मीद रखता हूँ !
      आशा है गलत नहीं समझेंगे ,
      शुभेच्छु

      हटाएं
    2. @अरविन्द मिश्रजी
      गुरु जी,कभी तो आप दूर की कौड़ी लाते हैं और कभी इतना पास का नहीं दिखता...इसे मैंने कविता कहा ही कब....? लेबल देख लीजिए !

      और हाँ,लोमड़ी का 'टैलेंट' आपने देख ही लिया..!!

      हटाएं
    3. सतीशजी....इत्ती घटिया रचना के लिए माफ़ी चाहता हूँ.इससे ज़्यादा कर भी नहीं पाया !

      आपने जो हम पर जिम्मेदारी दी है,उसे निभाने की कोशिश करूँगा !

      हटाएं
    4. अरविंदमिश्र जी,
      संतोष जी की इस कविता/तुकबंदी को आप वाहियात कह सकते हैं काहे से कि आप उनके गुरु हैं। हम संतोषजी को यही समझाना चाहते हैं कि जरूरी थोड़ी है कि गुरु की हर विद्या का अभ्यास किया जाये। कुछ विद्यायें/आचरण केवल गुरु के ही पास रहने दीजिये। बाकी तो आप खुद ही विद्वान हैं। :)

      सतीश सक्सेना जी,
      हम आपके इस बात से सहमत नहीं हो पा रहे हैं कि हम वैसवारी पर सिर्फ़ बेहतरीन रचनायें ही पढ़ना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बीच-बीच में खराब/घटिया लेखन भी होता रहे ताकि ( यहां ही नहीं हर जगह) ताकि लोग इस मुगालते में जी सकें कि बहुत अच्छा लिखते हैं। खराब लेखन के भी अपने फ़ायदे हैं। :)

      हटाएं
  7. समझ तो नहीं आई कविता , कविता के लेबल से ही लिख देते हैं टिप्पणी !
    ब्लॉगिंग में लगातार बढती नकारात्मकता मुफ्त मिले इस प्लेटफोर्म को नुकसान पहुंचा रही है !
    अब ये लोमड़ी ,कौवा , शेर, इनपर बात रुकनी चाहिए ...कुछ सार्थक हो !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाणी जी,कभी-कभी कुछ 'निरर्थक' भी सार्थक काम कर जाता है !

      बाकी आपकी बातों से सहमत !

      हटाएं
  8. (१)
    सन्दर्भ और प्रसंग के मामले में मुझे भी प्रवीण पाण्डेय जी जैसा अनभिज्ञ / मासूम माना जाये :)

    (२)
    उचित समझियेगा तो बतला दीजियेगा कि कौन कमबख्त आपकी बर्दाश्त का इम्तहान ले रहा है :)

    (३)
    बहरहाल...
    जब आप कपड़े पहनते हैं तो पैंट पे शर्ट की तुक / सिर पे बाल का लुक / भोजन करते हैं तो रोटी पे दाल की तुक / कदम पे दूसरे कदम (ताल) की तुक / पहली सांस पर दूसरी सांस की तुक...यहां तक कि जीवन की हर गतिविधि में तुकबन्दियों पे आधारित चिंतन और व्यवहार ही तो करते हैं हम सब ! कभी उत्कृष्ट तो कभी साधारण श्रेणी का तुकबंदेय उत्पाद हमारी जिंदगी का हिस्सा है ! इसलिए हे कविवर संतोष फल की चिंता मत करो बस कर्म किये जाओ :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अली जी...मित्र के अनकहे दर्द को समझने वाला ही प्रखर मित्र होता है.आपने 'तुकबंदी' की ऐसी-तैसी करके यह जता दिया है. आपकी टीप लाजवाब है और कई सवालों के जवाब देती है.

      सतीशजी के साथ मेरी भी तालियाँ !!

      हटाएं
    2. संतोष जी...

      आपके ब्लॉग में आकर कभी निराश नहीं होना पड़ता। पोस्ट बढ़िया नहीं हुआ तो कमेंट लाज़वाब आ ही जाते हैं।:)

      हटाएं
  9. प्रतियोगिता से अलग-
    अलंकार खोजिये-

    लोमड़ी के दिवस पूरे-
    पड़े-घूरे, उसे घूरें ||
    रात बाकी-दिवस पूरे |
    सदा थू-रे, बदा थूरे ||


    घूर के भी दिन बहूरे-
    लट्ठ हूरे, नग्न-हूरें ||
    आँख सेकें, भद्र छोरे |
    नहीं छू-रे, चलें छूरें ||


    मस्त हैं अंगूर लेकिन
    खले तू-रे, नहीं तूरे ||
    दिवस्पति की दिल्लगी से-
    झूम झूरे झेर झूरे ||

    जवाब देंहटाएं
  10. यह भी एक सुखद संयोग है कि जब ब्लॉग जगत एक भीषण उपद्रव की स्थिति से गुजर रहा है, मैं स्व-निर्मित भवसागर में गोते लगा रहा हूँ. ऐसे में घटनाओं के प्रति अनजान हूँ और कविता पर कुछ कहना शब्दार्थ पर अभिमत प्रकट करने जैसा होगा.. अतः अंग्रेजों के आविष्कार इस्माइली से काम चलाते हैं.. हाजिरी लगा लीजिएगा माट्साब!!
    :)

    जवाब देंहटाएं
  11. इस रचना पर तो कुछ सूझ नही रहा था, विचरण करते आपकी इन पंक्तियों से अतिशय प्रभावित हुआ………।

    मैं तो वैसे भी जी लूँगा,
    अमिय समझकर विष पी लूँगा,
    तुमने जो विष-बेल उगाई,
    जग को भी संत्रास दिया है,
    हमने तो बस गरल पिया है !३!


    मैं दीप जलाता फिरता हूँ,
    दुःख नहीं कि मैं भी जलता हूँ,
    देखो,समय बनेगा साक्षी,
    तुमने कलुषित इतिहास किया है,
    हमने तो बस गरल पिया है !४!
    http://www.santoshtrivedi.com/2011/09/blog-post_22.html

    जवाब देंहटाएं
  12. हाथ में तीर कमान है
    जुबां पर बुलंद नारा।
    पंडित बन गए क्षत्रिय
    क्या हस्र होगा हमारा !

    भई , जब ये यू पी वाले इतने जोश में आ गए , तो हरियाणा पंजाब का क्या होगा ! :)
    अब प्रत्युत्तर का इंतजार कीजिये ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डॉक्टर साब....यह तो प्रत्युत्तर ही है,बाकी बीस साल से हरियाणा की संगति में ही हूँ !

      हटाएं
  13. कर्म किये जा,फल की चिंता न कर तू इंसान ये है गीता का ज्ञान,,,,,
    संतोष जी, सिर्फ आप लिखते जाइए,,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रवीण पांडे जी की टिप्पणी हमारी भी समझी जाए…:)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ...अनीता जी ,वास्तव में उनकी ही टीप सबसे सार-गर्भित है !

      हटाएं
    2. BUDDHAM SHARANAM GACHHAMI.....AUR HAMARE BLOG-BUDDHA HAIN ADARNIYA PRAVIN PANDEY....SO, UNKI TIP HI HAMARI BHI SAMJHA
      JAI....


      PRANAM.

      हटाएं
  15. ऑपरेशन लोमड़ी' सफल रहा....वह अपने मौलिक-ट्रैक पर आ गई है ! उम्मीद करता हूँ कि कम-से-कम छः महीने तक नौटंकी चालू रहेगी!

    सभी का आभार !

    जवाब देंहटाएं
  16. तरस आता है हमें
    हालत ये उनकी देखकर ,
    टंकी चढ़ें,लोमड़ बनें
    उसूल अपने बेचकर ...

    आखिर ये लोमड़ी कौन है ... खैर जो भी है असूल बेचकर कुछ भी करना ठीक नहीं ...

    जवाब देंहटाएं