18 जुलाई 2012

भूले अपना देश !

सावन झाँके  दूर से,बेबस है इंसान  ।
कब तक सोखेगी धरा, धूप हुई हलकान ।।


पढ़-लिख काया  बदल ली,बदले नहीं विचार ।
कौआ  कोयल-भेष में,करता शिष्टाचार ।।


शब्द अर्थ को खो रहे,भटक रहे हैं छंद।
लिखते कुछ,होते अलग,ब्लॉगर-लेखक-वृन्द ।।


तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
खड़ी फ़सल  में आग दे,बोए  निज अभिमान ।।


लिपा-पुता चेहरा दिखे,भोला-सा इन्सान ।
जेबों में मक्कारियाँ ,कर देती हैरान ।।


सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।


पाहुन सावन की तरह,भूले अपना देश ।
मेघ-डाकिया बाँटता ,नित झूठे सन्देश ।।

65 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर संतोष जी...
    सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
    रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।

    बेहतरीन पेशकश.
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह क्या कहने, लक्ष्य का संधान करती पंक्तियाँ..

    जवाब देंहटाएं
  3. पाहुन सावन की तरह,भूले अपना देश ।
    मेघ-डाकिया बाँटता ,नित झूठे सन्देश ।।

    हृदयस्पर्शी....

    जवाब देंहटाएं
  4. तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।

    बहुत गहरे तक चले गये !

    जवाब देंहटाएं
  5. तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।

    संतोष जी किससे और कब चोट खाये हैं ? मन की बात सीधे सीधे कह दी ... सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. शब्द अर्थ को खो रहे,भटक रहे हैं छंद।
    लिखते कुछ,होते अलग,ब्लॉगर-लेखक-वृन्द ।।

    अति सुंदर,,,,,,

    RECENT POST ...: आई देश में आंधियाँ....

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी दोहे एक से बढकर एक हैं - चोट खाना भी इंसानी स्वभाव है और शायद चोट देना भी।

    जवाब देंहटाएं
  8. कमाल के दोहे हैं!

    माह में कम से कम एक दोहे वाली पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी। आप खूब दोहे लिखिये। ये दोहे आपको पहचान दिलाने की काबलियत रखते हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रेरणा और किरपा रही तो कोशिश रहेगी.
      आभार आपका !

      हटाएं
  9. सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
    रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।
    आह -एक दोहावली संकलन आ जाय -शुभाशीष!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभार गुरूजी,
      क्या इसे भी नंदन या चम्पक वालों के पास भेज दूँ :)

      हटाएं
  10. आज कुतर्की कह रहे, उस गुरु को आभार |
    तर्क-शास्त्र जिसने सिखा, भुला दिया व्यवहार |

    कल लुंगी पहने रहे, किया हवा की बात |
    बरमुड्डा अब झाड़ के, बिता रहे हैं रात |

    तुलसी सूर कबीर के, नव-आलोचक आज |
    करे कल्पना काल की, नारि विधर्मी राज ||

    जवाब देंहटाएं
  11. सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
    रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।

    संतोष भाई ,
    आज तो आपने दिल जीत लिया ! आपके अंदर एक बढ़िया कवि ह्रदय छिपा है ! उसका ध्यान रखें ..

    हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सतीशजी ,आपके ये प्रेरक-शब्द ही मेरी वास्तविक उपलब्धि है !
      आभार !

      हटाएं
  12. उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।



    आइये पाठक गण स्वागत है ।।

    लिंक किये गए किसी भी पोस्ट की समालोचना लिखिए ।

    यह समालोचना सम्बंधित पोस्ट की लिंक पर लगा दी जाएगी 11 AM पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  13. लिपा-पुता चेहरा दिखे,भोला-सा इन्सान ।
    जेबों में मक्कारियाँ ,कर देती हैरान ।।,, पर है तो यही आज का सच

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कविता में यदि वास्तविकता के तत्व हों तो कमाल हो जाता है.आपका आभार !

      हटाएं
  14. लगता है मेरे अवलोकन को ही आपने अभिव्यक्ति दे दी।

    शब्द अर्थ को खो रहे,भटक रहे हैं छंद।
    लिखते कुछ,होते अलग,ब्लॉगर-लेखक-वृन्द ।।

    तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।

    लिपा-पुता चेहरा दिखे,भोला-सा इन्सान ।
    जेबों में मक्कारियाँ ,कर देती हैरान ।।

    सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
    रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुज्ञ जी,
      आपको अभिव्यक्ति देने की हिमाक़त मेरी नहीं.आपने ऐसा कहकर केवल मेरा मान बढ़ाया है !
      आभार !

      हटाएं
  15. सावन की बेवफाई से तो हम भी परेशां हैं . लेकिन बाकि इतनी सारी शिकायतें क्यों ! :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्योंकि सावन और साजन दोनों रूठे हैं,ब्लॉगर,लेखक भी रोज़ अपनी स्थापनाएं बदल रहे हैं.

      हटाएं
  16. मेघ-डाकिया बाँटता ,नित झूठे सन्देश ।।

    कमाल है साहेब, कमाल के दोहे रच डाले आपने.

    जवाब देंहटाएं
  17. शब्द अर्थ को खो रहे,भटक रहे हैं छंद।
    लिखते कुछ,होते अलग,ब्लॉगर-लेखक-वृन्द ।।

    तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।
    गहन भाव लिए ... सटीक प्रस्‍तुति ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. जियो पार्थ घूमती मछली की आंख बेध डाली :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अली साब,
      कृष्ण तो आप हैं पर यह मछली कौन है...?

      हटाएं
    2. :) घूमती मछली की आंख बेध डाली..मतलब आपका निशाना सटीक है। अब आप धुरंधर धनुर्धर बन चुके हैं। कवि का धुरंधर धनुर्धर बनने से आशय यह कि अब आप शब्द रूपी बाण चलाने में माहिर श्रेष्ठ कवि बन चुके हैं।

      हटाएं
    3. यह कृपा-दृष्टि अली सा की है.आप बराबर हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं !

      हटाएं
  19. आज की दोहरी ज़िन्दगी की औकात बताते बेहतरीन दोहे .व्यंजना में अप्रतिम सम्प्रेषण में ला -ज़वाब,सीधे करें वार सतसैया के दोहरे से .

    जवाब देंहटाएं
  20. भाव विरेचन करती बहुत अच्छी प्रस्तुति है सदा जी .

    आज की दोहरी ज़िन्दगी की औकात बताते बेहतरीन दोहे .व्यंजना में अप्रतिम सम्प्रेषण में ला -ज़वाब,सीधे करें वार सतसैया के दोहरे से . लाज़वाब कर दिया आपने संतोष त्रिवेदी जी .सीधी बात दो टूक कह गए सब दोहे ,खड़े रह गए सब दोराहे शहर के .सभी लिंक अर्थ पूर्ण अभिव्यंजना लिए .बधाई चयन के लिए .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वीरूजी,
      आपने तो हमें सातवें आसमान में पहुंचा दिया...अभार !

      हटाएं
  21. सावन में सूखा पड़ा, लोग हुए हैरान।
    समय बड़ा बलवान है, हार गया इंसान।।

    जवाब देंहटाएं
  22. तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।

    सुंदर दोहे ....
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  23. इससे आगे अभिव्यक्ति का सौपान भला , अब और क्या होगा

    है सारा परिवेश दोहों में ,दगा बाज़ी है दोहों में .

    अनुसंधान परक दोहे ,छल छद्म विद्रूप सब कुछ समेटे अपने लघु कलेवर में .सादर नमन .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह आपके लघु-भ्राता के लिए बस प्यार है और कुछ नहीं !

      हटाएं
  24. सूरत धोखा दे रही,संबंधों में खोट ।
    रिश्तों में चालाकियाँ ,देती गहरी चोट ।।

    ...लाज़वाब! सभी दोहे बहुत सुन्दर और सार्थक...

    जवाब देंहटाएं
  25. तुलसी इस संसार में ,वही बड़ा विद्वान।
    खड़ी फ़सल में आग दे,बोए निज अभिमान ।।
    बहुत गहन और यथार्थ लिखा है ...
    बढ़िया प्रयास ...
    लिखते रहें शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  26. शब्द अर्थ को खो रहे,भटक रहे हैं छंद।
    लिखते कुछ,होते अलग,ब्लॉगर-लेखक-वृन्द ।।

    सोलह आना सच |

    जवाब देंहटाएं