10 जुलाई 2012

उनका जन्मदिन,मेरा उपहार !



आठ दिन पहले श्रीमती जी का जन्मदिन था.अचानक मुझे याद आया कि यही सही वक्त है जब अपनी बहुत दिनों की एक मुराद पूरी कर ली जाए.दरअसल एक अच्छे कैमरे के लिए मैं काफ़ी दिन से सोच रहा था.सतीश सक्सेना जी से मुलाक़ात के बाद यह तलब और बढ़ गई.उन्होंने जिस अंदाज़ में हमारी ताबड़तोड़ शूटिंग की थी,मैं बिलकुल हैरान और मन्त्र-मुग्ध हो गया था.उनके पास निकोन का बहुत अच्छी क्वालिटी का डी एस एल आर है,मॉडल वही बताएँगे.इसके पहले प्रवीण त्रिवेदी जी और निशांत मिश्र जी के कैमरा-प्रेम को देख चुका था.

कैमरा लेने से पहले मैंने प्रवीण जी और निशांत जी से कई दौर की बात की.इन दोनों लोगों की सलाह काफ़ी उपयोगी लगी.मुझे कैमरे के तकनीकी-पक्ष की कोई जानकारी नहीं थी,अब भी न के बराबर है.हमने अपना बजट बीस हज़ार रूपये के आस-पास बनाया हुआ था.इससे ज़्यादा बजट भी नहीं था और ज़रूरत भी नहीं.निकोन,सोनी,कैनन को देखते-परखते अंततः पैनासोनिक के  FZ 47 को पसंद कर लिया.इसकी अधिकतम कीमत २०९९० रुपये थी और जान-पहचान का हवाला देकर यह मुझे १८५२० रुपये में पड़ा.हालाँकि बाद में प्रवीण जी ने जानकारी दी कि फ्लिपकार्ट वाले इसे १७६०० रूपये में दे रहे हैं.बाद में मैंने चेक किया तो सुलेखा डॉट कॉम में १७२२० रूपये में इसे उपलब्ध बताया जा रहा था.


बहरहाल ,इसे लेकर घर आए तो श्रीमती जी ने सारा दोष हमारे शौक पर मढ  दिया.उन्होंने इतना महंगा और उल-जलूल उपहार लेने से साफ़ इनकार कर दिया.मैंने भी मन में सोचा कि कौन-सा उनके लिए लाया हूँ.खैर.अब उसके फीचर देख लीजिए और कुछ प्रदर्शन भी !साथ ही,जो अनुभवी लोग हैं,उनसे गुज़ारिश है कि वे ज़रूरी टिप्स भी दे दें !


Basic Specifications
Resolution:12.10 Megapixels
Lens:24.00x zoom
(25-600mm eq.)
Viewfinder:EVF / LCD
LCD Size:3.0 inch
ISO:100-1600
Shutter:60-1/2000
Max Aperture:2.8
Dimensions:4.7 x 3.1 x 3.6 in.
(120 x 80 x 92 mm)
Weight:18.3 oz (518 g)
includes batteries

विस्तार से इसका रिव्यू यहाँ देखें !

और अब कुछ दृश्य :



रसोई में नाराज श्रीमतीजी !



छतरपुर मंदिर के बाहर 


महिंद्रा XUV 500 के अंदर भतीजा 

भतीजी और भाभी 



56 टिप्‍पणियां:

  1. फोटोग्राफी में तो मैं भी कच्छा हूँ, तो कोई टिप्स नहीं :)
    नये कैमरा की बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  2. पहले तो प्रणाम के साथ मेरी शुभकामनाएँ कहियेगा।
    अब आप इतना खर्चिया चुके हैं कि ’पार्टी’ की बात कैसे की जाय :)

    अब कैमरे के लिये बधाई! अच्छा किया आपने कैमरा लेकर। आगे आप तकनीकी से स्वयमेव परिचित होते जाएंगे, ये यन्त्र स्वयं-गुरु भी होते हैं। शेष मिलने पर..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जल्द ही मिलेंगे,इंशाल्लाह !

      हटाएं
    2. यन्त्र स्वयं-गुरु होते हैं, क्या बात कही आपने। कई बार लोग कहते हैं कम्प्यूटर खरीद रहा हूँ, सीखने के लिये कहीं ट्यूशन रखूँ क्या तो मैं कहता हूँ कि प्रयोग करते-करते खुद ही आ जायेगा। आपने इस बात के लिये नये शब्द दे दिये।

      हटाएं
  3. हार गले में डाल के, इंतजार सप्ताह |
    अब पहुंचे उपहार ले, कौन कहेगा वाह |
    कौन कहेगा वाह, आह तो निकलेगी ही |
    नहीं बची कुछ राह, "बहनिया" उखड़ेगी ही |
    छोड़ेगी इक माह, डलेगा नमक जले में |
    ठीक समय उपहार, समय से हार गले में ||

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तनिक देर से ही सही, दीदी करो कुबूल |
      मेरी मंगल-कामना, एक टोकरी फूल |
      एक टोकरी फूल, सदा गुलदस्ता महके |
      तितली भ्रमर पतंग, चिरैया चीं चीं चहके |
      घर आँगन में ख़ुशी, रहे सब मंगल मंगल |
      स्वास्थ्य रहे अनुकूल , मिले ईश्वर का संबल ||

      हटाएं
    2. चालाकी संतोष की, करिए पर संतोष |
      इतना मंहगा कैमरा, पर इनका न दोष |
      पर इनका न दोष, इन्हें इतना मालुम है |
      करेंगे ये ही यूज, बहन होती गुम-सुम है |
      भैया की यह बात, गाँठ में बांधो बहना |
      फोटोग्राफी सीख़, कैमरा खुद ही रखना ||

      हटाएं
    3. क्या करें और क्या कहें,आपकी हर रचना गज़ब होती है...!

      हटाएं
  4. पहले पक्ष भाभी जी का ले रहा हूँ , आपने उनके जन्मदिन पर उनके मन का तोहफा देना चाहिए था !
    उम्मीद करता हूँ हूँ अब यह कमी पूरी कर देंगे या कर दी होगी :)
    अब बधाई लें एक अच्छा और नवीनतम तकनीक का कैमरा ले आये !
    आप एक स्टिल कैमरा ही नहीं बल्कि हाई डेफनिशन विडियो मशीन भी घर लाये हैं !
    शुरुआत में फोटो प्रोग्राम मोड पर खींचे , बढ़िया नतीजे मिलेंगे !
    बधाई दुबारा !

    जवाब देंहटाएं
  5. मुबारक हो......
    अच्छा कैमरा है....मगर ध्यान रखें..
    its always the man behind the camera....
    :-)
    enjoy clicking

    regards
    anu

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्या करें,खूबसूरती क़ैद करना मर्दों के ही जिम्मे जो है...!

      हटाएं
  6. लिखते शर्म नहीं आई!

    शौक पूरे किये अपने
    उनसे की गहरी बेवफाई।

    ..जिस दिन दिल्ली आ गया उस दिन यह कैमरा हाथ से गया समझिये मास्साब।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जे कैमरा तो न दूंगा,सीधा-शूट करूँगा...!

      हटाएं
    2. :) आप जैसे ही शूट करने के लिए निकालेंगे मैं लूट लुंगा। :)

      हटाएं
  7. कैमरा भले ही किश्तों में उठाते पर जन्म दिन उनका था तो एक बनारसी साड़ी तो बनती ही थी !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अली सा,
      उनको हमारी लाई साड़ी पसंद ही नहीं आती,क्या करें ?

      हटाएं
    2. यह तो अली सर के भी साथ होता होगा :)
      दूकान पर सिर्फ साथ जाना होता है बाकी सब उन्होंने करना था !

      हटाएं
    3. सतीश भाई ,
      मैं सिर्फ इंतज़ार करता हूं और जब वे बिल के लिए भी बार्गेनिंग कर चुकी होती हैं तो पेमेंट कर देता हूं :)

      हटाएं
  8. नाराज बता रहे हैं
    हाथ में सौस की बोतल
    भी आप दिखा रहे हैं
    क्या हैलमेट पहन कर
    रोटी माँगने को जा रहे हैं
    नहीं है तो लगा लीजिये
    अभी तक नहीं खरीदा
    तो एक उन्हे भी उपहार
    में आप दे ही डालिये
    उनके काम ना भी आयेगा
    आपका सर तो कम से कम
    बच ही जायेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बढ़िया गिफ़्ट है।
    कल कहीं और देखा था एक फोटो।
    ढेर सारी यादें क़ैद करते रहिए।

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह जी बहुत बढ़ि‍या. बधाई एक उम्दा कैमरे के लि‍ए. अपन तो अब पूरी तरह से 8 मेगापि‍क्‍सल वाले मोबाइल कैमरे पर ही लद लि‍ए हैं, अलग से कैमरा रखना-उठाना बस लभेड़ लगता है /:-)

    जवाब देंहटाएं
  11. श्रीमती जी को हमारी शुभकामनायें .... कैमरे के लिए बधाई ॥पर आपने सच में करी बड़ी बेवफाई ... बीवी के नाम से शौक अपना पूरा किया :):)

    खैर कैमरा बहुत बढ़िया है .... ज़रा मुसकुराते हुये भी फोटो खींचिए

    जवाब देंहटाएं
  12. श्रीमती जी को जन्मदिन की शुभकामनायें .... कैमरे के लिए बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  13. नाराज भाभी जी रसोई में शायद बेलन ढूँढ रही हैं। :)

    कैमरा जबर है, बधाई। अब जरा धाकड़ तस्वीरें पोस्ट करना शुरु कीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाई -एक विलम्बित, एक चिरन्तन या जब तक यह कैमरा रहे ...
    आपकी परचेजिंग पावर तो गज़ब है -कोई ऐसा वैसा धंधा तो नहीं करते तिरवेदी महराज?
    ऐसे वैसे धंधे का मतलब -छोडिये सब जानते ही हैं :-)

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह संतोष जी ...आज जैसे सवन की झड़ी ऐसे बधाइयों की झड़ी है ...सब्से पहले सत्य लिखने पर बधाई ,तभी इतनी रोचक पोस्ट बन पाई ....श्रीमतीजी को जनमदिन की बधाई और फिर कैमरे की बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  16. आप कुछ न सुनिये, बस अच्छी अच्छी फोटू उतारते रहिये।

    जवाब देंहटाएं
  17. ''मैंने भी मन में सोचा कि कौन-सा उनके लिए लाया हूँ''.....:) ये तो मुझे पहले ही पता था...

    बकिया अब सबकी खींचेंगे ये भी पक्का हो गया है :)

    बहुत बहुत बधाई....

    (साया भी लेते हैं? या ?)

    जवाब देंहटाएं
  18. हमारे यहाँ भी यही होता है, अब तो यह हालत है कि घरवाली ने उपहार लेने से मना कर दिया है, कहती है मेरे काम की कोई चीज नहीं आती सब अपने मतलब की ले आते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  19. बधाई हो गुरुदेव!
    कैमरा अच्छा है. लीका का लैंस है.
    मैं अभी भी कहूँगा कि आपने ज्यादा ऑप्टिकल जूम ले लिया और आप इसे शायद ही कभी उस रेंज तक इस्तेमाल करें. पांच एक्स से ज्यादा कंट्रोल करना मुश्किल होता है.
    अब कहीं घूमने-फिरने का प्लान बनाया जाए. सावन तो आ चुका है. ये न कहना "सावन को जाने दो!"

    जवाब देंहटाएं
  20. भाभीजी जानती है, उपहार में 'हार' का अस्तित्व है।
    क्लिकेच्छा उत्पन्न करने के लिए आभार!!
    आपकी क्लिककामनाएं सफल हो……
    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  21. कैमरे की बहुत-बहुत बधाई ... पर यह जन्‍मदिन का उपहार नहीं था ... इस बात से तो सहमत हूँ ... विलम्‍ब से जन्‍मदिन की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  22. :) ये भी खूब रही - नाराज़गी की तस्वीर ले ली

    जवाब देंहटाएं
  23. मतलब फिर उनके कंधे पे बन्दूक रख के मार दी आपने ... ये अच्छी बात नहीं भाभी जी की नाराजगी दूर कीजिये ... अच्छा सा उपहार उन्हें भी ला के दीजिए ...

    जवाब देंहटाएं
  24. बधाई आप दोनों को.. श्रीमती जी को जन्मदिन की और आपको कैमरे की।

    जवाब देंहटाएं
  25. संतोष जी प्रवीण जी बिगाड़ रहे हैं आपको जब बेवफाई की है तो सुनना तो पड़ेगा ही अब ना जाने किस किस की तस्वीर खींचेंगे आप तो बीबी को तो गुस्सा आना ही था चलिए उनकी प्यारी सी मुस्कुराती हुई फोटो खिचिये सब भूल जायेंगी ...बहरहाल मुबारक हो आपको भी और आपकी श्रीमती जी को जन्मदिन की मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  26. waah ji! yahan to ulta hua hmi goswamiji ko handycam diye the uphar me. agli baar jb milenge.hmaare dher sare fotuaa lenge. tbbi to bolenge ki kaisa hai yh. bikul aswarya ray dikhaye hme to maane. nhi to ....huh :P

    जवाब देंहटाएं
  27. अब जब खरीद ही लिया है तो टिप्स क्या दें ! :)
    श्रीमती जी तो नाराज़ होंगी ही , रसोई में इतनी बोटल्स जो पड़ी हैं . क्या हुआ अगर कोल्ड ड्रिंक की हैं .
    खैर अब आपको हमारी शरण में आ जाना चाहिए .
    भाभी जी को जन्मदिन की विलंबित बधाई और आपको नए पोजेस्शन की .

    जवाब देंहटाएं
  28. '' आप भी न .....करेंगें अपने मन की ही..... '' - ये मेरे नहीं , भाभी जी के शब्द हैं वैसे दोनों को बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  29. कैमरा बहुत बढ़िया है .... मुसकुराते रहे और ढेरों फोटो खींचिए यादों को कैद कीजिये !
    श्रीमती जी को जन्मदिन की और आपको कैमरे की बधाई

    @ संजय भास्कर

    जवाब देंहटाएं
  30. सभी दोस्तों का आभार...इस प्यार के लिए!
    कुछ व्यस्तता के चलते कई लोगों के जवाब नहीं दे पा रहा हूँ,माफ़ी चाहता हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  31. वाह!

    पहले भी कम खींचते थे क्या सबको ...जो कैमरे से भी खींचने की जरुरत पडी ?

    बधाई हो देव आपको .......ई उनके जन्मदिन पे अपनी पसंद का गिफ्ट देना ...बढ़िया आइडिया है जी !

    जवाब देंहटाएं
  32. अब आएगा फोटो लेने का असली रोमांच, लखनऊ में २७ को कुछ छोड़ना नहीं

    जवाब देंहटाएं