सेनाएँ तैयार हैं
बदले हुए सेनापतियों के साथ
तलवारों में लगी जंग
बड़ी तेजी से गायब हो रही है
हाथों में उस्तरे हैं धार वाले
और
अस्तबल से पुराने घोड़े निकल पड़े हैं.
नए नारे बड़े पोस्टरों में
चस्पा हो गए हर जगह ,
वादों की लंबी फेहरिश्त
और कुर्बानियों के स्मारक-आलेख पढ़े जा रहे हैं
आम अवाम के लिए
मखमली गद्दों के नीचे
फांसी के तख्त तैयारशुद हैं
उनके काफ़िले बस्ती में घुस चुके हैं.
यह सावधान रहने का समय है
मौसम में अचानक
धुंध और कोहरा पसर चुका है
बादलों की गरज तेज है
अपने छाते साथ रखिये
ज़हर की बारिश का इमकान है !
बदले हुए सेनापतियों के साथ
तलवारों में लगी जंग
बड़ी तेजी से गायब हो रही है
हाथों में उस्तरे हैं धार वाले
और
अस्तबल से पुराने घोड़े निकल पड़े हैं.
नए नारे बड़े पोस्टरों में
चस्पा हो गए हर जगह ,
वादों की लंबी फेहरिश्त
और कुर्बानियों के स्मारक-आलेख पढ़े जा रहे हैं
आम अवाम के लिए
मखमली गद्दों के नीचे
फांसी के तख्त तैयारशुद हैं
उनके काफ़िले बस्ती में घुस चुके हैं.
यह सावधान रहने का समय है
मौसम में अचानक
धुंध और कोहरा पसर चुका है
बादलों की गरज तेज है
अपने छाते साथ रखिये
ज़हर की बारिश का इमकान है !
हाथ-पैर में बल पड़े, शुरू देह में खाज |
जवाब देंहटाएंसैनिक सेनापति खड़े, गिरे जहर की गाज |
गिरे जहर की गाज, अजब चित्रण है भाई |
फिर भी है संतोष, करें केवल उबकाई |
चलें शब्द के तीर, मीर जो मारे पहले |
जन-गण-मन को चीर, मार नहले पे दहले ||
:(:(:(
हटाएंPRANAM
AABHAAR AADARNIY
हटाएंसुन्दर .सार्थक अभिव्यक्ति करें अभिनन्दन आगे बढ़कर जब वह समक्ष उपस्थित हो .
जवाब देंहटाएंआप भी जाने कई ब्लोगर्स भी फंस सकते हैं मानहानि में .......
मान न मान राजनीति में वोटर है पहलवान
जवाब देंहटाएंइस पहलवान को बुद्धि देना
इमकान हो या दुकान अथवा कोई मकान
राजनीति में नहीं कच्चे होने चाहिए कान।
बिलकुल सावधान हैं ...इलेक्शन में देख लेना :)
जवाब देंहटाएं'छाता' साथ में रखना ही चाहिए। ...सादर।
जवाब देंहटाएंहम दूर खड़े निहार रहे हैं,
जवाब देंहटाएंजो दौड़े, वही हार रहे हैं।
आप तो शब्द शिल्प के मजमेदार भी हैं
जवाब देंहटाएंतैयार हैं जी ....
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएं.
.
यह सावधान रहने का समय है ।
सचमुच,
पर होगा क्या सावधान रहने से
एक ओर कुआँ, दूसरी ओर खाई
तीसरा नहीं कहीं कोई विकल्प है
हमको किसी तरफ गिरना ही होगा
एक बार फिर जोर से गिरेंगे हम
दर्द की दवा-मरहम तैयार रखिये!
...
यह सावधान रहने का समय है .सार्थक पोस्ट ,उम्दा लिखा है आप ने .
जवाब देंहटाएं