24 दिसंबर 2011

संसद से सड़क तक !

इन खामोश निगाहों से 
मंजिल को जाती राहों से 
होरी,धनिया की आहों से 
अनगिन किये गुनाहों से 

कब तक तुम बच पाओगे,
सभी आदरणीयों से माफ़ी सहित 
कभी सड़क पर तो आओगे !! १!


अपने को ही मार रहे
बनत बड़े हुशियार रहे 
गरम हवा के साथ बहे
कुछौ न करिहौ बिना कहे ?

कब तक घूँघट डाल रखोगे,
कभी तो पनघट पर आओगे !! २!


आग भरी है हमरे दिल मा
रोज कर रहे हम पैकरमा 
चुहल कर रहे तुम संसद मा
कितने छेद कर दिए बिल मा 

तुम किस बिल में घुस पाओगे,
बीच सड़क जब आ जाओगे ? ३!

हमने तो ये सोच रखा है
धीरज को तुमने परखा है 
ताक में गाँधी का चरखा है 
चारा,रबड़ी खूब चखा है 

अब तुम हड्डियां चबाओगे ?
शायद सुकून तब पाओगे !! ४ !






23 टिप्‍पणियां:

  1. आग भरी है हमरे दिल मा
    रोज कर रहे हम पैकरमा
    चुहल कर रहे तुम संसद मा
    कितने छेद कर दिए बिल मा

    तुम किस बिल में घुस पाओगे,
    बीच सड़क जब आ जाओगे ?


    चकाचक हैं ये लाइने। लिखे रहौ अवधी !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस रोष , जोश और आक्रोश के आगे तो कोई भी नेता हाथ कर मांफी मांगने लगेगा भाई जी ॥
    बहुते बढ़िया !

    जवाब देंहटाएं
  3. सब देखा, सब देख रहे हैं,
    इनके जो संकेत रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! बहुत बढ़िया ! ज़बरदस्त प्रस्तुती!
    क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !
    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई जी , आपकी कविता एक आम आदमी के मन की बहुत ही सटीक और तीखी अभिव्यक्ति है ! धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  6. जो हम फ़ुरसत में फ़ुरसतियाए हैं
    वैसा ही आप कुछ लिख लाए हैं
    ये सब तो खेले-खाए अघाए हैं
    जनता को बहुत सताए हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह जी। जनता तो आज तक इसी उम्मीद पे ज़िन्दा है। यही कल्पना आस-पड़ोस के कई "रहनुमाओं" की हक़ीक़त भी बन चुकी है, शायद प्रभु की कृपा कभी इधर भी हो!

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ सवाल हैं ?
    (१) ये तो सरासर धमकी हुई धनिया और होरी के बहाने से :)
    (२) अपने को ही मार रहे माने खुदकुशी टाइप का कि नाते वाले टाइप का ? पनघट और घूंघट से तो शत्रु पक्ष के स्त्री लिंग होने का बोध होता है :)
    (३) हम तो बिल का मतलब ही छेद समझते आये हैं :) एक बार फिर से सड़क वाली धमकी :)
    (४) रबड़ी खाना और हड्डियां चबाना तो ठीक पर श्वान चारा नहीं खाते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  9. @ अनूप जी
    आपकी रहनुमाई ज़रूरी है !
    @डॉ.दराल साब
    माफ़ी ही काफी नहीं है...देशसेवा ज़रूरी है !
    @प्रवीण पाण्डेय जी
    हम देखते ही नहीं रहेंगे,
    बोलेंगे और बदलेंगे भी !

    जवाब देंहटाएं
  10. @प्रेम नंदन जी
    आम आदमी के सरोकार ,जब भूल जाये सरकार ...तो बेकार !
    @मनोज जी
    हम अगर फुरसत में हैं तो उन्हें भी फुरसत में बिठा देंगे !
    @अनुराग शर्माजी
    कभी तो पाप का घड़ा भरता ही है !
    @काजल कुमार जी
    आप का काम है कि सोते हुओं को जगाएं !

    जवाब देंहटाएं
  11. @अली सा
    १)धमकी नहीं व्यथा है...!
    २)वो ख़ुदकुशी करने पे आमादा है,
    सही है कि वो मादा है !
    ३)बिल में भी छेद है,
    यही तो भारी भेद है !
    ४)ये श्वान धर्मनिरपेक्ष हैं,कोई भेद नहीं मानते ,गोश्त और घास में !

    जवाब देंहटाएं
  12. आग भरी है हमरे दिल मा
    रोज कर रहे हम पैकरमा
    चुहल कर रहे तुम संसद मा
    कितने छेद कर दिए बिल मा

    तुम किस बिल में घुस पाओगे,
    बीच सड़क जब आ जाओगे ?

    ...मस्त लिखे हैं त्रिवेदी जी। हमारी बधाई स्वीकार करें।

    अली सा को क्यों नहीं बताते कि एक बिल का मतलब लोकपाल बिल है दूसरे का मतलब वह बिल है जिसमें चूहा भागकर छुप जाता है। हां हां समझते हैं फिर भी बताना पड़ता है..मास्टर साहब बच्चों से वही प्रश्न थोड़ी न पूछते हैं जिनका उत्तर उन्हें नहीं आता :)

    जवाब देंहटाएं
  13. अवधी मा ही जवाब बाबा का ...
    उघरहिं अंत न होई निबाहू कालनेमि जिमी रावन राहू

    जवाब देंहटाएं
  14. @ देवेन्द्र जी,
    वास्ते ...मस्त लिखे हैं त्रिवेदी जी :)
    मस्त से पहले वाले रिक्त स्थान से आपका आशय क्या है भला :)

    जवाब देंहटाएं
  15. अब तुम हड्डियां चबाओगे ?
    शायद सुकून तब पाओगे ...

    लाजवाब ... अब ये चबाएँगे नहीं सीधे खा जायंगे ... मज़ा आ गया ..

    जवाब देंहटाएं
  16. अब तुम हड्डियां चबाओगे ?
    शायद सुकून तब पाओगे

    :-)

    जवाब देंहटाएं
  17. तुम किस बिल में घुस पाओगे,
    बीच सड़क जब आ जाओगे ? waah.

    जवाब देंहटाएं
  18. ठीक किया जो ....पहले ही हाथ जोड़ मुआफी मांग ली थी !

    जवाब देंहटाएं
  19. आग भरी है हमरे दिल मा
    रोज कर रहे हम पैकरमा
    चुहल कर रहे तुम संसद मा
    कितने छेद कर दिए बिल मा
    .....................
    तेवर देखने लायक है. वैसे भी अब तो आन ही है, जायेंगे कहाँ.

    जवाब देंहटाएं