5 दिसंबर 2011

कुछ कह नहीं पाता !

कुछ लिख नहीं पाता ,कुछ कह नहीं पाता,
इस माहौल  में भी  तो,  मैं रह नहीं पाता ! १!


हम  तुमको न समझे थे ,तो कोई बात नहीं,
तुम्हीं हमको बता देते ,मैं कह नहीं पाता !२ !


एक-एक करके सारी , रुचियाँ बदल गईं ,

कभी चल नहीं पाता,मैं  रुक नहीं पाता !३ !


तुम्हारे खून की हर बूँद हमको चाहिए,
खिलाफ़  उठती  आवाजें,मैं सह नहीं पाता !४ !


रोशनी की हर किरन ,मेरे इशारों पर,
आँधी की आहट को,मैं सुन नहीं पाता !५  !


इस वक़्त को बाँधा हुआ है हाथ से,
सोते हुए  ये सोचता हूँ,मैं जग नहीं पाता !६ !





ये देखिये,अपने अली साहब का अलग रंग....पैरोडी के रूप में !




ali ने कहा…





शायरे उल्फत हूं मैं ,जब इश्क फरमाता हूं मैं !
लिख नहीं पाता कभी खामोश रह जाता हूं मैं :)

मैं तुम्हें समझी नहीं ये कह निकल लेती हो तुम !
क्या बताऊँ किस कदर खुद ही पे झुंझलाता हूं मैं :)

देख कर बदली हुई रूचियां तुम्हारी खीज कर !
शोक में रहता कभी पत्नी को हड़काता हूं मैं :)

तुमको हमारे खून की हर बूँद क्योंकर चाहिए !
तेरे कूंचे में पिटा ,तुझपे मिटा जाता हूं मैं :)

तुमसे पहले रौशनी और उससे पहले थी किरन !
अब तुम्हारा हुस्न है , अंधा हुआ जाता हूं मैं :)

29 टिप्‍पणियां:

  1. कत्ल भी करते हो और कहते हो कि मुझे कुछ पता नहीं

    जवाब देंहटाएं
  2. @ पूरा जो पढ़ा ...

    लिख नहीं पाता
    कह नहीं पाता
    रह नहीं पाता
    समझ नहीं पाता
    चल नहीं पाता
    रुक नहीं पाता
    सह नहीं पाता
    सुन नहीं पाता
    जग नहीं पाता ( मतलब सो पाते हैं )

    @ पढकर जो समझा ...

    पा लेने के अतिरेक के बाद यानि कि प्राप्तियों का कोटा फुल हो जाने के बाद , अपने स्व में 'पाना' समा पाने की संभावना शून्य हो जाती है इसलिए देना शुरू करिये , दाता बनिये ,जो पहले पा चुके हैं उसे खर्च कीजिये तभी और अधिक पाने की जगह बनेगी :)

    @ और ज्यादा जो समझा ...

    सो पाना तो अच्छे अच्छों को मयस्सर नहीं है ,इसलिए इसे आपकी उपलब्धि मान रहा हूं :)

    @ और और ज्यादा जो समझा तो पर टिपियाना मुहाल है...

    आखिर ये चक्कर क्या है ?

    जवाब देंहटाएं
  3. कितने ये जुल्म नन्ही सी जान पर हैं :(
    संभलिये क़िबला ....खून खच्चर न करिए!
    हम भी यही पूछते हैं आखिर ये माजरा क्या है? क्यों इतनी उदास है रचना :)

    जवाब देंहटाएं
  4. अली जी की टिप्पणी पढ़कर सर घूम रहा है । इसलिए अभी तो मैं भी कुछ कह नहीं पाता ।
    फिर सोचते हैं कि क्या कहें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. कभी कभी कवि ऐसे मूड में होता है अली सा...

    आपके चक्कर से तो डा0साहब का भी सर घूम रहा है!

    जवाब देंहटाएं
  6. रोशनी की हर किरन ,मेरे इशारों पर,
    आँधी की आहट को,मैं सुन नहीं पाता !४ !


    इस वक़्त को बाँधा हुआ है हाथ से,
    सोते हुए ये सोचता हूँ,मैं जग नहीं पाता !६ !

    सच में निशब्द करते शब्द ..... शायद ऐसा ही हम सब सोचते हैं ...आपने शब्दों में ढाला ....

    जवाब देंहटाएं
  7. लगता है जुल्मी भी आसपास है ...
    :-))
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या हाल बना रखा है। कुछ लेते क्यों नहीं?

    अब यह मत कहना -लेना तो है कुछ, ले नहीं पता!

    जवाब देंहटाएं
  9. @ देवेन्द्र पाण्डेय जी और डाक्टर दराल साहब ,

    एक पैरोडी सूझ रही है ...

    शायरे उल्फत हूं मैं ,जब इश्क फरमाता हूं मैं !
    लिख नहीं पाता कभी खामोश रह जाता हूं मैं :)

    मैं तुम्हें समझी नहीं ये कह निकल लेती हो तुम !
    क्या बताऊँ किस कदर खुद ही पे झुंझलाता हूं मैं :)

    देख कर बदली हुई रूचियां तुम्हारी खीज कर !
    शोक में रहता कभी पत्नी को हड़काता हूं मैं :)

    तुमको हमारे खून की हर बूँद क्योंकर चाहिए !
    तेरे कूंचे में पिटा ,तुझपे मिटा जाता हूं मैं :)

    तुमसे पहले रौशनी और उससे पहले थी किरन !
    अब तुम्हारा हुस्न है , अंधा हुआ जाता हूं मैं :)

    जवाब देंहटाएं
  10. हम तुमको न समझे थे ,तो कोई बात नहीं,
    तुम्हीं हमको बता देते ,मैं कह नहीं पाता !२ !

    कह तो दिया ..अब बचा क्या है :)

    कश्मकश दिखाई दे रही है इस रचना में

    जवाब देंहटाएं
  11. यह क्‍यों नहीं कहते हैं कि टिप्‍पणी नहीं मिलती है तो आनंद ही नहीं आता। टिप्‍पणी न मिलने पर यही हाल हुआ करता है। सच्‍चाई जानने के लिए सुबह-सुबह ही नुक्‍कड़ पर घूम आइयेगा। और सुमित प्रताप सिंह के लिए दैनिक जागरण में प्रकाशित गीत के लिए अपने मोबाइल से एक वोट और घर में जितने मोबाइल हों सबसे एक एक वोट।

    जवाब देंहटाएं
  12. @ अली साहब !
    ये हाल बयानी कुछ अपनी है ,कुछ सबकी है.मेरे लिए इसकी गाँठ खोलनी ज़रूरी नहीं है,बस इतना समझिए कि कुछ मेरे हालात ,कुछ देश के हालात नज़र आयेंगे इसमें !

    आपकी पैरोडी बड़ी अच्छी बन पड़ी है,उसे ऊपर ही चेंप दिया है,बाकी आपने एक ही पक्ष को रखा है,इसलिए भी डॉ. दराल साहब सहित कइयों का सर घूम रहा है !

    जवाब देंहटाएं
  13. @ अरविन्द जी खून-खच्चर हुए बिना क्या कोई क्रांति हुई है ? कभी-कभी रचनाओं से भी क्रांति हो जाती है !!

    @ डॉ.दराल डॉक्टरी-नुस्खों से यह चक्कर बंद भी नहीं होंगे,अली साब की तरह रस पियो !

    @ देवेन्द्र जी कभी-कभी कवि भी क्रांति के मूड में होता है !

    जवाब देंहटाएं
  14. @ प्रवीण पाण्डेय जी जी गज़ब लग रहा है या अजब ?

    @ सतीश सक्सेना जी जुल्मी आपके और हमारे ,सबके आसपास है !

    @ अनूप शुक्ल जी लेने में भी कई राइडर्स लगे होते हैं क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  15. अली सा , तुस्सी ग्रेट हो बॉस ।

    एक-एक करके सारी , रुचियाँ बदल गईं ,
    कभी चल नहीं पाता,मैं रुक नहीं पाता !५ !

    घूमने की नई रूचि अच्छी है। कनाट प्लेस में फ़ूड फेस्टिवल में होकर आओ --खाने को भी मिलेगा और पीने को भी--सभी तरह के रस । :)

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह! अली सा..
    किसी पोस्ट को पढ़ो तो ऐसे पढ़ो..!शानदार ब्लॉगिंग..जानदार पैरोडी।

    तुमसे पहले रौशनी और उससे पहले थी किरन !
    अब तुम्हारा हुस्न है , अंधा हुआ जाता हूं मैं :)

    इसका जवाब नहीं। वैसे किसी ने कुछ ऐसा ही कहा है....

    मैं बांस हुँ
    तुम्हारी बांसुरी बन सकता था
    हाय री किस्मत
    जबसे शादी हुई
    तुम्हारे चूल्हे में जल रहा हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  17. खूबसूरत प्रस्तुति ||
    बहुत बहुत बधाई ||

    terahsatrah.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  18. @ अली साहब

    आपने असल शायरी की है,हमने तो थोड़ी गुफ्तगू की थी !

    आपका शुक्रगुज़ार हूँ !

    @ देवेन्द्र पाण्डेय मुरीद हो तो कोई आपस,अली साब धन्य हो गए !

    जवाब देंहटाएं
  19. एक-एक करके सारी , रुचियाँ बदल गईं ,
    कभी चल नहीं पाता,मैं रुक नहीं पाता !३ !

    वाह ... इस लाजवाब गज़ल का खूबसूरत शेर है ये ... औत टिप्पणियों की गजलें भी कमाल कर रही हैं ... क्या कहने इस जुगलबंदी के ...

    जवाब देंहटाएं
  20. प्रयास सराहनीय है. भाव और गहरे होते तो ज्यादा अच्छा होता.

    जवाब देंहटाएं
  21. हम चलें या रुकें, वक़्त तो रुकता नहीं। जवाबी शायरी भी लाजवाब रही (विरोधाभास?)

    जवाब देंहटाएं
  22. @ संतोष पाण्डेय जी आपकी सलाह काबिल-ए-गौर है,पर अपनी गहरी की एक सीमा है !


    @ अनुराग शर्माजी आजकल जवाब उल्टे ही मिल रहे हैं !

    जवाब देंहटाएं
  23. कर ना पाने की टीस!!

    Rx
    गजल <:
    रुबाई <:
    आशनाई <:
    चाशनाई <:

    अब कितनी डोज लोहे महाराज?

    जवाब देंहटाएं