9 अगस्त 2012

कुछ छुट्टा अहसास !

१)
हर हाथ को काम,
हर हाथ है वोट ,
मोबाइल थमा के
लेंगे बटोर नोट,
लाइसेंसी लूट-खसोट !

२)
हमें हर खेल में
मात मिली है,
राजनीति और ओलम्पिक में
सत्ता ने चाल चली है,
आगे अंधी गली है !


३)
एक चाँद था
जो था फ़िदा
फिज़ा के अंदाज़ पर,
मावस की रात आई
चाँद छुप गया कहीं
फिज़ा बदहवास थी
चाँदनी-सी बिछ गई
पुरुष की बिसात पर !!

23 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर !!!


    मोबाईल का करिये खेल
    ओलंपिक में चलाईये रेल
    चाँद करने लगा है देखिये
    क्या क्या घालमेल !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. राजनीति के खेल में, चलते नित नई चाल
    बांटे फोन गरीब को, कमीशन में मिले माल,,,,

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
    RECENT POST ...: पांच सौ के नोट में.....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  4. राजनीति से लेकर खेल तक
    फिर खेल से लेकर प्रेम तक
    पुनः प्रेम से लेकर नारी तक
    आपका तत्व चिंतन भारी है !

    जन्माष्टमी के पर्व पर आपने
    नव विचारों को जन्म दिया
    अब उन्हें हम पालेंगे पोसेंगे
    बशर्ते कंस अनेकता में एक हो !

    जवाब देंहटाएं
  5. ओह ,
    बहुत जानदार छुट्टे -छुट्टे साड़ों पर ज्यादा सटीक ! छुटटो में अप्रतिम और अप्रतिहत गति है आपकी

    जवाब देंहटाएं
  6. चाँद छुप गया कहीं
    फिज़ा बदहवास थी
    चाँदनी-सी बिछ गई
    पुरुष की बिसात पर !!

    वैसे भी मतलब तो चांदनी से ही था……
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  7. गजब भाई जी ||
    बधाई ||
    जय श्री कृष्ण ||

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही बढ़िया
    जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयाँ !!!

    जवाब देंहटाएं
  9. .......अब हो जाए छुटा छुटी और आये कुछ छुट्टा अट्ठहास!

    जवाब देंहटाएं
  10. @ हर हाथ को काम,
    हर हाथ है वोट ,
    मोबाइल थमा के
    लेंगे बटोर नोट,
    लाइसेंसी लूट-खसोट !

    - अर्थपूर्ण!

    जवाब देंहटाएं
  11. छुटटा मे जब ये आनंद है, तो बंधे में क्‍या होगा।

    सुंदर रचनाएं।

    ............
    कितनी बदल रही है हिन्‍दी !

    जवाब देंहटाएं
  12. सार्थक .. समाज पे कटाक्ष करते हुवे ...
    अर्थपूर्ण रचना ...
    सात-अश्व का रथ हांके---

    जन्माष्टमी की बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी छुट्टे अहसास बहुत तीखे हैं ,खासकर पहले वाला.

    जवाब देंहटाएं