28 जून 2012

चिप्स चबाते लोग !


बरगद बूढ़ा हो गया,सूख गया है आम |
नीम नहीं दे पा रही,राही को आराम ||(१)

कोयल कर्कश कूकती,कौए गाते राग |
सूना-सूना सा लगे,बाबा का यह बाग ||(२)

अम्मा डेहरी बैठकर ,लेतीं प्रभु का नाम |
घर के अंदर बन रहे,व्यंजन खूब ललाम ||(३)

आँगन में दिखते नहीं, गौरैया के पाँव |
गोरी रोज़ मना रही लौटें पाहुन गाँव ||(४)

मनरेगा के नाम पर,मुखिया के घर भोग |
ककड़ी,खीरा छोड़कर,चिप्स चबाते लोग  ||(५)

रामरती दुबली हुई,किसन हुआ हलकान |
बेटा अफ़सर बन गया,रखे शहर का ध्यान ||(६)


46 टिप्‍पणियां:

  1. प्रदूषण गाँव तक पहुच गया है भाई. हवाओं मे जहर फैलता जा रहा है. मन सफ़ेद से काले होते जा रहे है. जवान पीढ़ी को शहर का प्रदूषण साफ़ करना है. प्रोग्रेस करनी है . . . . गाँव की पवित्रता चली गई तो देश का बड़ा गर्क पक्का है समझो. . . . बहुत सुंदर कविता है .

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर, लेकिन हर शब्द में व्यथा छिपी है, क्या कहूँ - दर्दीले दोहे?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दर्दीले दोहे :)

      संतोष त्रिवेदी दर्द दोहक कवि :)

      हटाएं
    2. ...किसी भी प्रकार का कवि तो बना अन्यथा अनूपजी तो हमें कवि मानने से ही इनकार करते रहे हैं !

      हटाएं
    3. क्यों ना अनूप जी के इंकार पे एक कविता हो जाये :)

      हटाएं
    4. अली सा, यह तो आपके द्वारा संतोष जी का अनूप सनूप दोहन है

      हटाएं
    5. प्रिय सुज्ञ जी ,
      अनूप जी पे कविता कहने का आग्रह थोड़े ही किया है , संतोष जी को कवि मानने से उनके 'इनकार' पे कविता का 'इसरार' है :)

      हटाएं
    6. हमारी क्या औकात कि हम आपको कवि मानने से इन्कार करें। अली जी की फ़रमाइश पूरी करने का इंतजाम किया जाये।

      हटाएं
  3. बहुत ही सटीक और तीखी अभिव्यक्ति है त्रिवेदी जी.......बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  4. गर्मियों की छुट्टियों में , फ़ुल्ल कवि जी हो गए माट साब ,
    खतम हुई जो छुट्टियां , फ़िर ढूंढ रहे हैं छडी और किताब ।


    जय हो ई चिप्स चिबाने वाले का जानेगें खीरा पे काला नमक और काली मिर्च को बुरक कर डालने का स्वाद :)

    जवाब देंहटाएं
  5. जबरदस्त -ये दोहावली शतक पूरा करे ..
    मगर एक विपरीत उक्ति दोष सा लग रहा -
    एक जगहं आप कह रहे कोयल कर्कश कूकती
    और जल्दी ही दूसरी जगह वह मौन हो गयी ?

    दोनों लाजवाब दोहे हैं मगर साथ साथ नहीं ..
    उन्हें अलग दिक्काल चाहिए -
    क्यों ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी आपत्ति जायज़ लगी सो थोड़ा बदलाव कर दिया है !

      हटाएं
    2. बदलाव नहीं करना था। कहना था जहां मौन हुई, वहां पीएम हो गई।

      हटाएं
  6. वाह वाह !!

    क्या कहने भाई जी । ।

    कबूतर का भी प्रयोग कर लेते कहीं ।

    बेचारे प्रसन्न हो जाते -

    बहेलियों से पुरानी रंजिश है भाई ।।

    जवाब देंहटाएं
  7. क्रूर कबूतर हो रहे, करें साथ मतदान ।

    जब्त जमानत हो रही, बहेलिया हैरान ।।

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारे ही परिवेश की कटु सच्च्चाईयाँ

    जवाब देंहटाएं
  9. समाज की बिखरन को समेटने का प्रयास करते शब्द..

    जवाब देंहटाएं
  10. मनरेगा के नाम पर, मची हुई है लूट,
    मुखिया के तो मजे है जनता रही है टूट
    जनता रही है टूट, काम नाम का होता
    बटवारा कर आपस में अफसर घरमें सोता,,,,

    MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: बहुत बहुत आभार ,,

    जवाब देंहटाएं
  11. मनरेगा के नाम पर,मुखिया के घर भोग |
    ककड़ी,खीरा छोड़कर,चिप्स चबाते लोग ||(५)


    रामरती दुबली हुई,किसन हुआ हलकान |
    बेटा अफ़सर बन गया,रखे शहर का ध्यान |

    वाह ... गहन भाव लिए उत्‍कृष्‍ट लेखन ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे यहाँ तो कोयल आधी रात को गाने लगी है .... बसंत तो गया , पर वह जगाने लगी है ...
    सबकुछ बदल गया है

    जवाब देंहटाएं
  13. मनरेगा के नाम पर,मुखिया के घर भोग |
    ककड़ी,खीरा छोड़कर,चिप्स चबाते लोग ||(५)

    सभी दोहे यथार्थ का चित्रण करते हुये ....

    जवाब देंहटाएं
  14. बरगद, आम और नीम की राहत दुर्लभ, बढि़या दोहे.

    जवाब देंहटाएं
  15. धारदार दोहे !
    नीम को पुल्लिंग ही रहने देते तो और भी अच्छा लगता . :)

    जवाब देंहटाएं
  16. रामरती दुबली हुई,किसन हुआ हलकान |
    बेटा अफ़सर बन गया,रखे शहर का ध्यान |

    सटीक दोहे…………

    जवाब देंहटाएं
  17. अम्मा डेहरी बैठकर ,लेतीं प्रभु का नाम |
    घर के अंदर बन रहे,व्यंजन खूब ललाम ||(३)

    ....बहुत सुन्दर दोहे...आज की व्यथा को बहुत सटीकता से इंगित करते हुए...आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. संतोष जी, यह दोहों से भरी बहुत सुन्दर पोस्ट रही। सभी दोहे बड़े सुन्दर हैं। मैं नहीं जानता हूँ कि अरविन्द मिश्र जी के कहने पर आपने क्या बदलाव किया है, पर दोहे अपनी दो पंक्तियों में पूर्ण होते हैं। यह दोहे का शास्त्र भी है, शक्ति भी। इसलिये दोहान्तर पर भिन्न वातावरण, रूपक, प्रतीक को असंगति नहीं मानते।
    पुनः कहूँगा कि सुन्दर दोहे लिखे हैं आपने। दोहा जो सदियों से आता काव्यरूप है उसमें आपने नवीन भाव-बर्ताव की चासनी बनाये रखी है। बधाई!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अमरेन्द्र भाई,वह दोहा मैं आपको यहाँ पढ़ा रहा हूँ,आप दोहे के बारे में ठीक कह रहे हैं पर बदलकर जो दोहा बना ,इससे एक नया भाव भी मिल गया !

      "आँगन में दिखते नहीं, गौरैया के पाँव |
      कोयलिया भी मौन है,समझ शिकारी-दाँव |"

      हटाएं
    2. पूर्वस्थिति/परिवर्तन..आप गुरु-शिष्य के मध्य का मामला है. इस पर मेरी कोई टीप नहीं है. मैंने बस दोहे का स्वभाव-शास्त्र बताया है.

      हटाएं
  19. अम्मा डेहरी बैठकर ,लेतीं प्रभु का नाम |
    घर के अंदर बन रहे,व्यंजन खूब ललाम ||


    -वाह!! बहुत सुन्दर सभी!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. vyanjan khoob la-lam, hai sab ko khoob la-lata...
      aa-saman se dekh 'uran-tastari' bhi aa-ta........

      pranam.

      हटाएं
  20. बडा प्यारा और रेाचक शीर्षक है

    जवाब देंहटाएं
  21. यह रंग अच्छा लगा...
    सब कुछ तो बेरंग है आजकल !

    जवाब देंहटाएं
  22. मनरेगा के नाम पर,मुखिया के घर भोग |
    ककड़ी,खीरा छोड़कर,चिप्स चबाते लोग ||(५)

    लाजवाब बंधुवर।

    जवाब देंहटाएं
  23. रामरती दुबली हुई,किसन हुआ हलकान |
    बेटा अफ़सर बन गया,रखे शहर का ध्यान ||(६)

    बहुत सुन्दर वाह

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुंदर !
    हमारी समझ में तक जब आ गया ।
    मन रे गा !!

    जवाब देंहटाएं
  25. जय हो जय हो
    कमाल की प्रस्तुति है.
    पढकर अभिभूत हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत अच्छी लगी सुंदर दोहों से सजी आपकी यह पोस्ट। इस विधा में आप इतने पारंगत हैं तो फिर काहे वक्त बर्बाद करते हैं? दोहे पर अब फिर से खूब काम हो रहा है। आप भी जम कर लिखना शुरू कर ही दीजिए।... शुभकामनाएँ और ढेरों बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत बढ़िया दोहे....

    अर्थपूर्ण.....

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  28. रामरती दुबली हुई,किसन हुआ हलकान |
    बेटा अफ़सर बन गया,रखे शहर का ध्यान ...

    बहुत कड़वी सच्चाई कों लिखा है आपने ... इन दोहों में समाज का खाका खींचा है आपने ... बहुत ही लाजवाब हैं सभी दोहे ...

    जवाब देंहटाएं
  29. आप चिप्‍स का पैकेट साथ रखा कीजिए
    मार्केटिंग वाले भ खुश हो जाएंगे भरपूर।

    जवाब देंहटाएं