'बाबा' बैसवारी द्वारा बिना किसी राग-द्वेष  के चुनावी-भविष्यवाणी प्रस्तुत की जा रही है,यह काफी कुछ सटीक बैठने जा रही है।
कांग्रेस   ====   170
भाजपा  ====    110
तीसरा मोर्चा ==   90
सपा            ===  26
बसपा         ===  21
अन्य           ===  6०
इस चुनाव में कांग्रेस के लिए 'अंडर-करंट' चल रहा है,
सरकार कांग्रेस के नेत्रत्व में बनेगी नहीं तो कांग्रेस सरकार से बाहर रहेगी !
लालू और पासवान घटे में रहेंगे ,
मुलायम व माया के लिए लगभग बराबर की स्थिति रहेगी ।
भाजपा को नुकसान होगा तथा अंतर्कलह मचेगी । 
 
 
मगर ये चुनाव हो कहाँ रहा है?
जवाब देंहटाएंसमीर जी , यह भविष्यवाणी पंद्रहवीं लोकसभा के चुनावों के लिए थी,आपने शायद प्रकाशन-तिथि पर ध्यान नहीं दिया !
जवाब देंहटाएं