31 मई 2013

मृत्यु और जीवन !



(1)मृत्यु

घिन आती है ऐसे समाज से
जहाँ हक की लड़ाई
जमीन और जंगल के बहाने
जान लेने पर उतारू है।
जिस जमीन पर गिरता है पानी
वहां बहाया जाता है रक्त।
फसल में धान और सरसों की जगह
लहलहाती हैं लाशें।
उर्वर मानव-समाज को
बंजर कर रहे जमीन की तरह
... अपनी पीढ़ियों को उजाड़कर
बना रहे हैं ठूँठ
जंगल और समाज को।
बच्चों के हाथ में
गेंद नहीं बम हैं
फिर भी नई सदी के
क्रांतिकारी हम हैं।
 
 
 
 
 
(2)जीवन

जेठ दुपहरी आम ताकते
झूला डाले बीच बाग में।
पेंग मारते,ऊपर जाते
बड़ी दूर थे गुणा-भाग से।
सांप-सीढ़ी और चन्दपो
खेल दोस्तों संग जमाते।
पड़-पड़ गिरते आम,
डाल जब जोर हिलाते।
जाने कहाँ गए वो दिन,
धरती,अम्बर औ उपवन।
मिल पाते तो जी सकते फिर
वो जीवन,वो प्यारा बचपन।।



 

10 टिप्‍पणियां:

  1. अब वो शाम दोपहरी, हवा हो चुकी है. मानवता शर्मसार है.

    लगता है कि ये ऐसी आग है जिसको बुझाने का माद्दा किसी के पास भी नहीं है.:(

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. समय के अंतराल को इन दोनों कविताओं ने बखूबी उभारा है !

    जवाब देंहटाएं
  3. जेठ दुपहरी आम ताकते झूला डाले बीच बाग में। पेंग मारते,ऊपर जाते बड़ी दूर थे गुणा-भाग से।............बहुत अच्‍छा जीवन दिया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  4. sundar jivan darshankarati ... bahut sundar aur sarthak prastuti ....

    जवाब देंहटाएं
  5. दमन और अन्याय पे बोलें
    नाम कमायें , जिंदाबाद !
    देश का खाएं,जय दुश्मन की
    गद्दारों की ,जय जयकार !
    सारे देश में,फ़ैल चुके हैं,चीनी भाई, जिंदाबाद !
    धन के भूखे,दमन पे रोयें,माओवादी जिंदाबाद !

    जवाब देंहटाएं
  6. गेंद और बम से क्रांतियां कभी नहीं आया करतीं
    उछलकूद कर शहर गांव की माया भरमाया करती

    जवाब देंहटाएं
  7. वही बाग है
    वही आम है
    बच्चे बड़े हुए!

    जवाब देंहटाएं
  8. सब के सब पुनर्जन्म को मानते हैं, तभी इस जीवन का मूल्य नहीं समझते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. जाने कहाँ गए वो दिन,
    धरती,अम्बर औ उपवन।
    मिल पाते तो जी सकते फिर
    वो जीवन,वो प्यारा बचपन।।--बचपन की यादें -सुन्दर प्रस्तुति
    LATEST POSTअनुभूति : विविधा ३
    latest post बादल तु जल्दी आना रे (भाग २)


    जवाब देंहटाएं
  10. एक बार और दर्शन दें प्रभो , ताऊ पर आपके कमेन्ट का जवाब इंतज़ार में है !

    जवाब देंहटाएं