18 अप्रैल 2011

तीन लघु कवितायें !


फेसबुक पर लिखी हुई तीन रचनाएँ

(१)
इस जीवन में

सुख होते हैं

दुःख होते हैं,

हम हँसते हैं,हम रोते हैं .

सुख नकली है,दुःख असली है,

जब हम अपने से मिल रोते हैं,

पास हमारे हम होते हैं !

अपने गम हम खुद धोते हैं,

शायद इसीलिए रोते हैं ! 


सन्दर्भ:साथी अजय झा के पिताजी के देहावसान पर

(२)

सुबह हुई तो मुरझाये थे
कुम्हलाये थे,
हम अब ऐसे दरख़्त हैं,
जो ढलती शाम में खिलते हैं 


सन्दर्भ :एक दिन का निजी अनुभव 


 (३)

पुराना जा रहा है
नया आ रहा है
न जाने वाले का गम
न आने वाले का ख़ैर मकदम
जिसे जाना चाहिए
वह मजबूती से जमा है
भ्रष्टाचार  अब पांचवां खम्बा है !

सन्दर्भ:नए साल पर (२०११)

11 टिप्‍पणियां:

  1. संतोष जी,
    तीनों कवितायेँ उत्तम और गंभीर भावों का प्रेषण करती हैं.
    आपके कवि हृदय को प्रणाम.
    भ्रष्टाचार अब पांचवा खम्बा है हा.. हा....इतना मान दोगे तो
    कहीं पहला ही न बान जाये किसी दिन.

    जवाब देंहटाएं
  2. पुराना जा रहा है
    नया आ रहा है
    न जाने वाले का गम
    न आने वाले का ख़ैर मकदम
    जिसे जाना चाहिए
    वह मजबूती से जमा है
    भ्रष्टाचार अब पांचवां खम्बा है !

    एकदम सधी हुई पंक्तियाँ सटीक अर्थ संप्रेषित करती हुई ..शुक्रिया आपका

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी तीनों कवितायें भावों की तीन विमायें बताती हैं, प्रवाहमयी, भावमयी।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह तीनों की तीनों अच्छी है.

    क्या बात है
    "अपने गम हम खुद धोते हैं,
    शायद इसीलिए रोते हैं ! "

    क्या बात है
    भ्रष्टाचार अब पांचवां खम्बा है !

    जवाब देंहटाएं
  5. संतोष जी,
    तीनों कवितायेँ उत्तम है-अच्छी है.badhai

    जवाब देंहटाएं
  6. सुख नकली है,दुःख असली है, भावपूर्ण कवितायें

    जवाब देंहटाएं
  7. Santosh ji aapke blog ka parichay maine ''ye blog achchha laga '' par prastut kiya hai .aap ''http://yeblogachchalaga.blogspot.com ''URL par aaye v apne vicharon se ham sabhi ko avgat karaye .dhanywad .

    जवाब देंहटाएं
  8. ye blog achchha laga se aapke blog par aana hua aur aapki sateek bhavabhivyakti ne yahan aana sarthak sabit kar diya .bahut sundar bhavabhivyakti.

    जवाब देंहटाएं
  9. @Rakesh Kumar हाल-फिलहाल तो यू अव्वल नम्बर पर ही है !


    @केवल राम आपका धन्यवाद !


    @प्रवीण पाण्डेय बिलकुल सही और तुरत पहचाना आपने ! आभार !


    @Sonika आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. @शिखा कौशिक आपने यहाँ पधारकर कृपा की,धन्यवाद !


    @G.N.Shaw सार्थकता तभी होगी जब समस्या का निदान हो जायेगा ! आभार !


    @शिखा कौशिक आपके बताए लिंक पर जाना नहीं हो पा रहा है ! धन्यवाद !


    @शालिनी कौशिक सादर अभिवादन सहित !

    जवाब देंहटाएं
  11. संतोष जी एक बार फिर मेरे ब्लॉग पर दर्शन दें.रामजन्म पर दूसरी पोस्ट जारी कर दी है.आपके सुवचनों का इंतजार है.

    जवाब देंहटाएं