हमले की सारी तैयारियाँ हो चुकी हैं,
रुक्के हाथ में आ गए हैं,
सबकी सहमति दर्ज़ कर ली गई है,
मित्र देशों ने गरदनें हिला दी हैं
बस ,
अब अंकल सैम का हाथ
मिसाइल की बटन दबाने को बेताब है,
फिर सीरिया में धमाके के साथ शांति
और सारे संसार में चुप्पी छा जाएगी,
इस तरह दुनिया खुशहाल हो जाएगी
रुक्के हाथ में आ गए हैं,
सबकी सहमति दर्ज़ कर ली गई है,
मित्र देशों ने गरदनें हिला दी हैं
बस ,
अब अंकल सैम का हाथ
मिसाइल की बटन दबाने को बेताब है,
फिर सीरिया में धमाके के साथ शांति
और सारे संसार में चुप्पी छा जाएगी,
इस तरह दुनिया खुशहाल हो जाएगी
ॐ शान्ति शान्ति
जवाब देंहटाएंविज्ञान के पुरोधाओं के लिए विचारणीय विषय है, वे इस पर कुछ कहें, करें।
जवाब देंहटाएंअर्थव्यवस्था में नए नए काम धंधे भी तो पैदा करने हैं
जवाब देंहटाएंआभार भाई।
जवाब देंहटाएंआभार भाई।
जवाब देंहटाएंसब तेल का खेल है !
जवाब देंहटाएंकरते हैं इन्तजार, न जाने कितने युद्ध लिखे हैं।
जवाब देंहटाएंअमरीका की दादागिरी से कहीं ज्यादा खतरनाक इनका आतंकवाद है.
जवाब देंहटाएंअमरीका की दादागिरी से कहीं ज्यादा खतरनाक इनका आतंकवाद है.
जवाब देंहटाएं