पृष्ठ

17 जून 2012

मेरा हासिल हो तुम !




तुम गए कहीं नहीं ,रूह में शामिल हो तुम,
सुर में हो,हर साज में,दर्द में शामिल हो तुम ||

हर ख़ुशी तुमसे मिली,गम को हमने कम किया,
हर भटकती नाव के ,बन गए साहिल हो तुम ||


सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ||


दुखते हुए हर ज़ख्म में, तुमने मला मरहम,
सब चला जाये मगर,बस मेरा हासिल हो तुम ||


जब भी गुम हो जाऊँगा,दुनिया की भीड़ में,
ग़ज़लें तुम्हारी ढूँढ लेंगी,मुझमें ही शामिल हो तुम ||




आपका पाकिस्तान रेडियो को दिया गया एक लंबा साक्षात्कार  (१९७०)



30 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी दूर से आये हैं-
    दूर की कौड़ी लाये हैं -
    सादर नमन फिर से-
    क्या गजल गाये हैं |

    आभार भाई ||

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरत पोस्ट....
    सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ||

    सुन्दर शेर.....

    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  3. हर ख़ुशी तुमसे मिली,गम को हमने कम किया,
    हर भटकती नाव के ,बन गए साहिल हो तुम ||

    बहुत सुंदर भावभीनी श्रद्धांजली ....!!उस महानात्मा को नमन ...
    मौसीक़ी को नमन ....

    जवाब देंहटाएं
  4. सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम,

    वाह ,,,, बहुत खुबशुरत गजल ,संतोष जी

    RECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  5. संतोष जी,
    ... आज तो आपने मुशायरा लूट लिया , मंच फाड़ दिया , कमाल कर दिया , धमाल कर दिया , फन्ने खां बने कवियों का जीना मुहाल कर दिया !

    शम्म-ए-महफ़िल आपके पास रौशन हुई और फिर वहीं उजाले बिखेरती रही शब भर :)

    जवाब देंहटाएं
  6. सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ||

    bilakul

    जवाब देंहटाएं
  7. बड़ी ही हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि दी है आपने..

    जवाब देंहटाएं
  8. शब्दों की श्रद्धांजली - बहुत गहरी है

    जवाब देंहटाएं
  9. सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ||

    जी हाँ.... विनम्र नमन

    जवाब देंहटाएं
  10. सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ... सही है!

    अभी नेट-कनेक्सन बहुत स्लो है, बाद में बतकही सुनूंगा, आभार जानकारी में लाने के लिए!

    जवाब देंहटाएं
  11. मेहदी हसन की गाई गजलों ने ने सुन्दर ग़ज़ल लिखवा दी आपसे ...

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह, यह हुयी शहंशाह की सच्ची श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  13. मेंहदी साहब की बातचीत सुनकर अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  14. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    बेहतरीन रचना

    केरा तबहिं न चेतिआ,
    जब ढिंग लागी बेर



    ♥ आपके ब्लॉग़ की चर्चा ब्लॉग4वार्ता पर ! ♥

    ♥ संडे सन्नाट, खबरें झन्नाट♥


    ♥ शुभकामनाएं ♥
    ब्लॉ.ललित शर्मा
    **************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    जवाब देंहटाएं
  15. सुने-सुनाए जाने कितने, दिल तक पहुंचे चंद ही
    बात उट्ठी जब ग़ज़ल की,याद आए तुम ही तुम

    जवाब देंहटाएं
  16. मेहँदी साहब की मखमली आवाज़ का जादू जितना गज़लों में है उतना ही सुनने में हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  17. जब भी गुम हो जाऊँगा,दुनिया की भीड़ में,
    ग़ज़लें तुम्हारी ढूँढ लेंगी,मुझमें ही शामिल हो तुम ||
    बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. सुर में हो,हर साज में,दर्द में शामिल हो तुम ||

    :):):)


    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  19. जब भी गुम हो जाऊँगा,दुनिया की भीड़ में,
    ग़ज़लें तुम्हारी ढूँढ लेंगी,मुझमें ही शामिल हो तुम ....waah bahut khoob....

    जवाब देंहटाएं
  20. सरहदी दीवार तोड़ी,नफरतों को कम किया,
    जी उठी हर गज़ल,प्यार के काबिल हो तुम ||

    ...बहुत खूब! बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  21. खूबसूरत गजल पेश की है ..आपने संतोष जी
    मेरे गीत के विमोचन में आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई

    जवाब देंहटाएं