पृष्ठ

28 फ़रवरी 2012

किताब जो बोलती है !


मुझे ले तो आये हो 
ढोकर एक बोरे की तरह,
पड़ी रहूँगी किसी कोने में 
घर में एक बुजुर्ग की तरह ! 
जावेद अख्तर जी से 'लावा' की हस्ताक्षरित प्रति लेते हुए
 (२७/०२/२०१२),पुस्तक-मेला ,दिल्ली 
मेरी बातें सुनोगे भी कभी
या भूल जाओगे 
किसी रिश्ते की तरह ?
मैं गुमसुम हो 
तकती रहूँगी तुम्हारी राह 
कभी तो सहलाओगे मुझे 
जुल्फों की तरह !
हमारे हर्फ़ न होंगे स्याह 
और न ही ज़र्द,
जिंदा रहेंगे अर्थ 
रूह के हिस्से की तरह !

45 टिप्‍पणियां:

  1. कभी तो सहलाओगे मुझे
    जुल्फों की तरह !
    हमारे हर्फ़ न होंगे स्याह
    और न ही ज़र्द,
    जिंदा रहेंगे अर्थ
    रूह के हिस्से की तरह....

    बहुत सुंदर भाव पुर्ण सुंदर पंक्तियाँ ....
    जावेद जी से मुलाक़ात के लिए ...बधाई काश हम भी वहाँ होते...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत धन्यवाद धीरेन्द्र भाई....
      कभी 'तुम्हारौ' मौका आई !

      हटाएं
  2. जिंदा रहेंगे अर्थ
    रूह के हिस्से की तरह....
    sateek abhivyakti .badhai javed ji se mulakat karne par .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भाव,
    बधाई!!! जावेद अख्तर जी से 'लावा' की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने के लिए...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ विद्या जी...यह जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है हमारे लिए !

      हटाएं
  4. पड़ी रहूँगी किसी कोने में
    घर में एक बुजुर्ग की तरह !
    सुंदर रचना.....

    जवाब देंहटाएं
  5. सुनों किताबें बोलतीं, पावन करती देह ।
    कानों में मिश्री घुले, करलो इनसे नेह ।

    करलो इनसे नेह, निभाती रिश्ता हरदम ।
    लेकर जाओ गेह, मित्र ये रहबर अनुपम ।

    मानस मोती पाय, अघाए मानव बुद्धी ।
    साबुन तेल बगैर, करे तन-मन की शुद्धी।

    दिनेश की टिप्पणी - आपका लिंक

    http://dineshkidillagi.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  6. हमारे हर्फ़ न होंगे स्याह
    और न ही ज़र्द,
    जिंदा रहेंगे अर्थ
    रूह के हिस्से की तरह !

    सुंदर अभिव्यक्ति .... किताब पर तो कभी ध्यान चला भी जाये लेकिन उपेक्षित बुजुर्ग क्या करें ?

    जवाब देंहटाएं
  7. अब ले आए हैं तो पढ़ा भी जायेगा .
    ये तो हो नहीं सकता की सिर्फ ज़ावेद साहब के साथ फोटो खिंचवाने के लिए खरीदी है . :)

    बहरहाल नज़्म बहुत खूबसूरत बन पड़ी है . बधाई .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं किताब को,
      जावेद को,
      और फोटो को यदि पढ़ सका
      तो धन्य हो जाऊंगा
      पकी हुई फसल की तरह !

      हटाएं
  8. माट्साब!
    इस व्यथा को कभी सुना है किताबों की सिसकियों में:
    कितनी रूहें तडपती हैं,
    पडी-पडी आलमारियों में
    उन किताबों की, जिनके
    दो जुड़े हुए पन्ने भी न काटे गए,
    गर्भनाल की तरह!!

    /
    पुस्तकों की संवेदना की मार्मिक अभिव्यक्ति!!

    जवाब देंहटाएं
  9. मेरी पुस्तकें भी यही कहती हैं मुझसे..

    जवाब देंहटाएं
  10. किताब की कथा व्यथा को सुंदर सहज शब्दों में उतार दिया ।

    जवाब देंहटाएं
  11. किताबें वैसे भी तड़पती हैं
    हम जैसे चटोर के हाथों पड़कर
    छोड़ता हूं जब उन्हें पूरा ही चाटकर!

    जवाब देंहटाएं
  12. शीशे के पीछे से झांकती किताबें ऐसे भी बतियाती है ...
    सुन पा रहे हैं तो पढ़ भी लेंगे ही !

    जवाब देंहटाएं
  13. कभी मैंने भी पुस्तकों की तुलना रूपसियों से की थी ..मुझे तो लाये हो सजना ...क्या बात है ?
    अच्छा जा रहे हो !

    जवाब देंहटाएं
  14. हम सबसे यही शिकायत होगी ......सच में किताबों के मन का दर्द कितना गहरा है.....

    जवाब देंहटाएं
  15. चकाचक फोटो है। किताबें जो लाये हैं उनके बारे में लिखिये और अपनी कविता में व्यक्त आशंका को खलास कर दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  16. किताबो की मूक भाषा कभी कभी चीख के भी बोलती है ... पर यदि हम सुनना चाहें तभी ...

    जवाब देंहटाएं
  17. वास्तव में किताबों की यही हालात हैं अच्छी पोस्ट बधाई

    जवाब देंहटाएं
  18. पुस्तके हमारी धरोहर है उनको सहेजना हमारा कर्तव्य है,...बेहतरीन रचना....
    बहुत अच्छी प्रस्तुति,

    NEW POST ...काव्यान्जलि ...होली में...
    NEW POST ...फुहार....: फागुन लहराया...

    जवाब देंहटाएं
  19. मस्त तस्वीर...अब किताबों की समीक्षा की जाये...

    जवाब देंहटाएं
  20. शानदार अभिव्यक्ति.
    किताब को भी जुबान देती हुई.

    जवाब देंहटाएं
  21. अच्छा ...तो किताब इस तरह भी सोचती हैं?

    :)

    जवाब देंहटाएं