पृष्ठ

23 फ़रवरी 2012

इक किरन मेरी नहीं !

चुभ रही हर बात हमको ,
कुछ नहीं परवाह उनको ,
मेरे हिस्से में अँधेरा ,
धूप की बौछार उनको !(१)

मौसम हुआ है फगुनई,
रुचियाँ बदलतीं नित नई,
हमने भी कोई चाह की,
तो कहानी बन गई ?(२)

हर ख़ुशी उनको मिले,
हार सब उनके गले,
हम लगाकर टुकटुकी
सिर्फ देखें,तो भले !(३)

अन्याय ये अब दूर हो,
पना तो कोई पूर  हो,
जाम खाली है मेरा,
तुम नशे में चूर हो ?(४)

अपनी तो आदत रही,
हमने चुप कर सब सही,
इतने सूरज रख लिए
इक किरन मेरी नहीं ! (५)




और यह रहा अपने अली साहब का जवाबी हमला !


एक मीठी सी चुभन
बस छांह में घर बार अपना
धूप की बौछार पाकर
जल उठे संसार उनका (१)


गर बदलती आरजूएं
अपना हर पल भी नया है 
चाहतों के सिलसिले से
हर कथा में ठन गई है (२)


हर खुशी उनको मिले तो
हर पराजय भी उन्हीं की
आपकी टुकटुक से यारब
उनका बंटाधार होगा (३)


अपने हिस्से की पिला के
होश उनके छीन,कहते
जाम मेरा रिक्त सा है
मुझसे ये अन्याय क्यों है (४)


अपनी तो आदत यही है
चुप रहो लड़वाओ उनको
सूर्य किरणे वो संभाले
हमको छाया ही भली है (५)


पराजय = हार


और ई ल्यो अपने बिहारी बाबू सलिल वर्माजी भी कूद पड़े !


उनकी हर रात 
दीवाली में गुज़र जाती थी
हमने इक बल्ब चुराया 
तो बुरा मान गए! |१|
/
बदले मौसम चाह बदली 
पर कहानी है वही
उनका गुस्सा है कि 
अपनी पार्टनर क्यूँ है नई!|२|
/
हर खुशी उनको मिले 
जीवन में उनके नूर है,
वे बेचारे कह रहे हैं
खट्टे सब अंगूर हैं.|३|
/
जाम सडकों पे औ ब्रेड पे
देखते हम रह गए,
और हमारे दिल के अरमां
आंसुओं में बह गए!|४|
/
इक किरण उम्मीद की
फूटी नहीं, थी बुज़दिली
हाथ रक्खे हाथ पर
वो दोस्त के संग फूट ली!|५|

52 टिप्‍पणियां:

  1. किरन ,तू है मेरी किरन .....जाय संतोष बाबा की!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्य हो महाराज...आपको तो बस एक ही बात समझ आती है !

      हटाएं
  2. शुक्रवार के मंच पर, तव प्रस्तुति उत्कृष्ट ।

    सादर आमंत्रित करूँ, तनिक डालिए दृष्ट ।।

    charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. शिकायतें.. ताने.. कभी कभी भले लगते हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. आयं हम तो यही सुन सुन बड़े हुए कि ....


    जादूऽऽऽ तेरी नजर ...खुशबू तेरी किरन
    तू हाँ कर या ना कर , तू है मेरी किरन


    पर हियाँ तो मामला कुछ औरे लग रहा :)

    जवाब देंहटाएं
  5. मौसम हुआ है फगुनई,
    रुचियाँ बदलतीं नित नई,
    हमने भी कोई चाह की,
    तो कहानी बन गई ?
    क्या बात है संतोष जी!!! बहुत सही शिक़ायत.
    कुछ इस तरह कि- खामोश रहूं तो मुश्किल है, कह दूं तो शिकायत होती है.....

    जवाब देंहटाएं
  6. उत्तर
    1. ठाकुर साहब,यह देश,काल,समाज की बात भी तो हो सकती है !

      हटाएं
  7. सुंदर कविता, नेताओं को लक्ष्‍य करती हुई।

    ------
    ..की-बोर्ड वाली औरतें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जाकिर भाई, नेता लोग आजकल वैसे ही हलकान हुए घूम रहे हैं,हम काहे उन्हें और तकलीफ देंगे ?

      हटाएं
  8. एक मीठी सी चुभन बस
    छांह में घर बार अपना
    धूप की बौछार पाकर
    जल उठे संसार उनका (१)

    गर बदलती आरजूएं
    अपना हर पल भी नया है
    चाहतों के सिलसिले से
    हर कथा में ठन गई है (२)

    हर खुशी उनको मिले तो
    हर पराजय भी उन्हीं की
    आपकी टुकटुक से यारब
    उनका बंटाधार होगा (३)

    अपने हिस्से की पिलाके
    होश उनके छीन,कहते
    जाम मेरा रिक्त सा है
    मुझसे ये अन्याय क्यों है (४)

    अपनी तो आदत यही है
    चुप रहो लड़वाओ उनको
    सूर्य किरणे वो संभाले
    हमको छाया ही भली है (५)

    पराजय = हार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अली साब,यह आप ही हैं,जिनकी वज़ह से मैं इस 'साहित्यिक-मोड'(मूड नहीं)में आ गया हूँ.आपने दिल शाद कर दिया !

      आपका जवाब हमारी कबिताई पर हमेशा भारी पड़ता है.मैंने इसे ऊपर टांग दिया है !
      आपका आभार !

      हटाएं
  9. क्या जवाबी शेरो शायरी चल रही है -खाव्जा साहब की दरगाह की जवाबी कौवाली याद आयी ! :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ...मतलब आपको अब यह कव्वाली नज़र आ रही है !!
      वाह गुरुजी !

      हटाएं
  10. उनकी हर रात
    दीवाली में गुज़र जाती थी
    हमने इक बल्ब चुराया
    तो बुरा मान गए! |१|
    /
    बदले मौसम चाह बदली
    पर कहानी है वही
    उनका गुस्सा है कि
    अपनी पार्टनर क्यूँ है नई!|२|
    /
    हर खुशी उनको मिले
    जीवन में उनके नूर है,
    वे बेचारे कह रहे हैं
    खट्टे सब अंगूर हैं.|३|
    /
    जाम सडकों पे औ ब्रेड पे
    देखते हम रह गए,
    और हमारे दिल के अरमां
    आंसुओं में बह गए!|४|
    /
    इक किरण उम्मीद की
    फूटी नहीं, थी बुज़दिली
    हाथ रक्खे हाथ पर
    वो दोस्त के संग फूट ली!|५|

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह क्‍या बात है, मैं कहीं कवि न बन जाउं.

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह ...बहुत ही बढिया प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  13. अपनी तो आदत रही,
    हमने चुप कर सब सही,
    इतने सूरज रख लिए
    इक किरन मेरी नहीं ! (५)

    ....बहत खूब! बहत सुंदर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  14. मौसम हुआ है फगुनई,
    रुचियाँ बदलतीं नित नई,
    हमने भी कोई चाह की,
    तो कहानी बन गई ?(२)
    वाह!!!वाह!!! क्या कहने, बेहद उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  15. जाम खाली है मेरा,
    तुम नशे में चूर हो ?

    वाह वाह ! क्या बात है !

    मुफ्त की ग़र मिले साकी
    मज़ा पीने का भरपूर हो ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डॉ. साब,आपकी नज़रे-इनायत खास पंक्तियों पर है,इसका भी कोई सबब है !

      हटाएं
  16. 'त्री' कलाबाजी से 'या' पोस्ट कलाबत्तू हो गई है। कोई कलावंत मिले तो कलावा काटें।:)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कलाबत्तू...रेशम पर बटा हुआ सोने चाँदी का तार।
      कलावंत....गवैया
      कलावा.....वह डोरा जो विवाह आदि अवसरों पर हाथ पर बांधते हैं।

      हटाएं
    2. वाह देवेन्द्र जी....'त्रिया' को बताने और कलाबत्तू,कलावंत व कलावा की व्याख्या के लिए आभार !
      बकिया,अली साब बताएँगे इस कलाकारी के बारे में !

      हटाएं
  17. देर से पढने का फायदा है ...एक के साथ दो मुफ्त की स्कीम जैसा !!
    अच्छी कविताई !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ वाणी जी....लेकिन जो लोग शुरू में आते हैं वो लाइव-कास्ट का मजा पाते हैं !

      हटाएं
  18. हमारे दिल का हाहाकार यहाँ मचा हुआ है और हमें ज्ञात ही नहीं। सबने तो अपनी सुना दी, सब में हमारी भी शामिल थी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिलकुल जी ,इस आवाज में आपका हाहाकार भी शामिल है !

      हटाएं
  19. सर जी , आप जो भी 'चाह' करेंगे उसे कहानी बनने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि आप ' चाह' ही ऐसी करते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह! बाइ वन गेट टू फ़्री वाली बात हो गयी, एक पोस्ट में तीन कवि!

    जवाब देंहटाएं
  21. हम रह गये अपनी सुनाने से...खबर तो कर देते कि इतना बड़ा दंगल आयोजित किया है. :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई जी,आपको दंगल में बुलाकर किसको पटखनी खानी थी !!

      हटाएं
  22. वाह...
    लोग झगडें..और अपन दूर खड़े तमाशा देखें..क्या आनंद है..
    :-)

    बहुत बढ़िया..
    शुक्रिया आपका..

    जवाब देंहटाएं