पृष्ठ

26 अगस्त 2015

ग़ज़ल

कुछ जुमले थे कुछ नारे थे
वो ईश्वर के हरकारे थे।

सबका विकास, सब साथ रहें
लगते केवल जयकारे थे।

बज रहे रेडियो हर हफ्ते
मन-बात नहीं अंगारे थे।

बुलेट ट्रेन सरपट दौड़ी
कुचले किसान बेचारे थे।

बदले वक्त में वो भी बदले
जो आँखों के तारे थे।

©संतोष त्रिवेदी
२६ अगस्त २०१५