पृष्ठ

5 फ़रवरी 2013

मौसम और वो !

उसका मिजाज मौसम-सा , 
हमको हर बार दगा देता है !

मिलने को बुलाता है मुझको 
गलत हर बार पता देता है ।

कहने को कुछ नहीं होता,
जल्द एतबार जता देता है ।

रूठ कर महफिल से गए, 
मेरा कुसूर बता देता है ।

वो स्याह है,रोशन है  वही,
मेरे दिल को जला देता है ।

20 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर प्रस्तुति ...!!
    शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. मिलने को बुलाता है मुझको
    गलत हर बार पता देता है ,,,,,बहुत उम्दा सराहनीय प्रयास,,,बधाई संतोष जी,,,

    RECENT POST बदनसीबी,

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया है भाई-
    प्रीति-प्रतीति पते पर पहुँचे-
    ओला बारिश
    शीत चुभन ये-
    अटक-भटक चटके जो मन ये -
    शांत हो-
    शुभकामनायें-भाई-


    जवाब देंहटाएं
  4. मौसम सा उनका मिजाज़ तो ठीक है ... दगा हर बार नहीं देता .. कई बार आता है ओर बैठ ही जाता है ... मस्त हैं सभी शेर ...

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह...सुन्दर अभिव्यक्ति।।।
    आज भोपाल को मौसम भी काफी रुमानी है जो अनायास ही कुछ याद दिला देता है।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खुबसूरत ग़ज़ल हर शेर लाजबाब , मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह...
    रूठ कर महफिल से गए,
    मेरा कुसूर बता देता है ।

    सच्ची!! दगाबाज ही है....
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही बेहतरीन गजल है....
    शानदार...
    :-)

    जवाब देंहटाएं

  9. मिलने को बुलाता है मुझको
    गलत हर बार पता देता है ।

    बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  10. गाँव से ही से मोबाईल ब्लागिंग हो रही है क्या ? बढियां है!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मोबाइल इंटरनेट और लैपटॉप......फिलहाल कानपुर में !

      हटाएं
  11. सीधी सच्ची मन की बात बतियाती सी सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह! एक पुराने गीत/गजल के शब्द याद आ गए
    दर्द देता है मुझे कोई दवा देता है
    जो भी मिलता है मेरे गम को बढ़ा देता है

    जवाब देंहटाएं