पृष्ठ

18 अगस्त 2012

अमन की अपील !

भारतनगर में सुख-शांति का माहौल था|काफ़ी दिनों से ख़बरें फीकी-फीकी सी आ रही थीं|लोग अपने काम-काज में इतने व्यस्त और मस्त थे कि नगर में हो-हल्ला बिलकुल थम सा गया था|राम लाल और नूर मुहम्मद आपस में गहरे मित्र थे|भारतनगर के भाग्य का फैसला भी इन्हीं के हाथ में था.दोनों अपने-अपने इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शुमार थे|शहर की इतनी शांति को देखकर दोनों को हैरानी हो रही थी|शहर की भलाई के लिए दोनों ने एक बैठक करने का फैसला किया|

राम लाल और नूर मुहम्मद की फ़ोन पर अकसर बातचीत होती थी,पर समाजसेवा और समुदाय की भलाई के लिए वे आपस में कम ही मिलते थे|अब जब छः महीने बाद नगरपालिका के चुनाव होने थे,ऐसे में शहर में इतनी शांति होने से वे चिंतित हो गए|इसलिए दोनों के शुभचिंतकों ने आज आखिर उनकी मुलाक़ात करा ही दी|दोनों दोस्तों ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो शहर और वे दोनों खबर से बाहर हो जायेंगे|लोगों को उनके बिना जीने की आदत पड़ जायेगी,जिससे उनके कार्यकर्त्ता भी निकम्मे हो जायेंगे|साथ ही,समाज-सेवा के पुण्य-कार्य का अवसर उन्हें बराबर मिलते रहना चाहिए|इस बात पर दोनों में गंभीर सहमति बन गई|

भारतनगर के भविष्य का फैसला हो गया था|शाम होते-होते दोनों के कारिंदे अलग-अलग दिशाओं में बढ़ चुके थे|राम लाल और नूर मुहम्मद ने पहले से ही प्रेस-विज्ञप्ति तैयार करवा ली थी,जिसमें शहर में अमन और शांति बनाये रखने की अपील की गई थी|

19 टिप्‍पणियां:

  1. धर्मनिरपेक्ष अपील!!
    आह!, कितना भाईचारा,कितना सौहार्द!!
    समाज में शान्ति के कार्यों के लिए हमेशा अवसर उपलब्ध रहने चाहिए न!!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह......
    जनता जाने कब समझेगी इन राम लालों और नूर मोहम्मदों की चालें....
    बढ़िया व्यंग...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. मरें प्रतिष्ठा के लिए, जिन्दा झूठी शान |
    पूंछ पकड़कर कर रहे, मरती बछिया दान |
    मरती बछिया दान, सुअर मस्जिद में घुसता |
    राक्षस नहीं अघान, जला घर लेता सुस्ता |
    होय घात प्रतिघात, रात दिन होता खेला |
    सत्ता की शय-मात, लगा लाशों का मेला ||

    जवाब देंहटाएं
  4. जाने दिन कब आएगा,जब समझेगें लोग
    भारत भविष्य सवारने,कब बनता संजोग,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  5. जब तक लोग जाति‍-धर्म के नाम पर वोट करते रहेंगे ऐसी तैयारशुदा अपीलें खीसों में रखने वाले यहां परमानेंट जमे रहेंगे.
    (अच्‍छा लि‍खा है आपने)

    जवाब देंहटाएं
  6. सदा की तरह बेहतरीन प्रस्तुति :)

    जवाब देंहटाएं
  7. पहली बार लिखी लघुकथा असरदार रही .
    सही सार .

    जवाब देंहटाएं
  8. राम लाल और नूर मुहम्मद आपस में गहरे मित्र थे|

    ...राम लाल और नूर मुहम्मद आज भी गहरे मित्र हैं|

    जवाब देंहटाएं
  9. पुनः वही कहानी, कभी तो लोग समझें..

    जवाब देंहटाएं
  10. इशारों इशारों में बडी बात कह दी।

    ईद की दिली मुबारकबाद।
    ............
    हर अदा पर निसार हो जाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  11. असली बात तो राजनीति की है ... दोस्त तो वो पहले भी थे आज भी हैं ... गहतरा कटाक्ष ....

    जवाब देंहटाएं
  12. आज 02/10/2012 को आपकी यह पोस्ट (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं