पृष्ठ

12 जनवरी 2012

चुनावी-दोहे !

साभार:गूगल बाबा 
दिन में सपने देखते ,अब गाँवों  के लोग !
नेता रोटी खायेंगे,छोड़ के छप्पन-भोग !!

बुत में परदा डालते,बनते हैं नादान !
सारे अच्छे काम हैं,घूँघट में आसान !!

सबने हाँका दे दिया,चलो गाँव की ओर !
वोट मिलेगी जाति की ,चूसेंगे हर पोर !!

बोरे भर वादे लिए,थैली भर संकल्प !
फिर से छलने आ गए,रहा न पास विकल्प !!



52 टिप्‍पणियां:

  1. विकल्प तो महाराज ... तलाशना ही होगा ... चाहे जैसे भी हो ... जो भी हो ...

    जवाब देंहटाएं
  2. आप इस विधा में भी पारंगत हैं, इस पोस्ट से प्रमानित होता है।
    जनसत्ता में छपने के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. Sankalp me vikalp ka hota nahin hai prakalp
    Sankalp voter ko lootne ka, kaise bane vikalp ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसीलिए उनके पास संकल्प कम हैं,जैसे हमारे पास विकल्प !

      हटाएं
  4. नेता घर घर फिर रहा सबके लागूँ पाय
    सत्ता फिर से खेंच लूँ बचता यही उपाय

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. एकठो दोहा आपने,आखिर दिया बनाय !
      पढ़ लेगा सन्देश वो,तब भी रुका न जाय !

      हटाएं
  5. बस केवल छौंक बघार से ही कम नहीं चलेगा ..पूरा भोजन चाहिए!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमरे पास तो नाश्ता है,पूरी प्लेट तो बहिन जी के पास है !

      हटाएं
  6. बुत में परदा डालते,बनते हैं नादान !
    सारे अच्छे काम हैं,घूँघट में आसान !!


    घूँघट में सारे अच्छे काम आसान हैं. वाह!

    मस्त मस्त दोहें हैं जी.

    जवाब देंहटाएं
  7. अद्भुत दोहे आपके, राजनीति के रंग,
    नेताओं के आपने खूब बताए ढंग!
    गिद्ध खात मृत जीव को, जीवित को नहीं खात,
    नेता हमरे खाए लें, पैसा, मानुस जात!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जिंदा-मुर्दा खात सब,ई नेता की जात ,
      ताते नेता ना बने,खाली खाएं भात !

      हटाएं
    2. कलयुग के ये कालनेम है सब कुछ इनकी माया है
      राष्ट्रप्रगति का सारा धन, इनके पेट समाया है

      हटाएं
  8. बस यही देखने आये कि अभी तक अली सा'ब आये कि नहीं ?
    :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप गए कि वो आये,
      थैली भर बोरा लाये !

      हटाएं
    2. थैली थैला और झोले बोरे का नाम ना लो
      ई चुनावी दोहों को कोई और नाम ना दो!

      हटाएं
  9. बेहतर दिन और जीवन की आस सपनों में
    अर्थ की आस प्यास और खटास अपनों में

    जनविकास की नीतियां बुतों में अटक गईं
    चुनाव की प्याली में तूफ़ान सी खटक गईं

    यही वक़्त है सही वक़्त है गाँव जाकर लूट लो
    जय करो फिर वोट काटो और यहाँ से फूट लो

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. गर आपकी अंधी दया, यूँ ही बनी रहेगी,
      फसल उनकी औ हमारी ,चौगुनी बढती रहेगी !

      हटाएं
    2. ही ही ही हू हू हू हा हा हा हा आहा
      चुनाव के चक्कर में सब है स्वाहा!


      @अली सा'ब के समर्थन से :)

      हटाएं
  10. सच है प्रवीण भाई ....
    किंकर्तव्य विमूढ़ से बैठे हैं ..क्या करें इस बार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ सतीश भाई,पर मैं प्रवीण नहीं हूँ !

      हटाएं
    2. भूल सुधार :
      कृपया मेरी टिप्पणी में प्रवीण की जगह संतोष पढ़ा जाए ..
      संतोष भाई , लगता है उम्र हो गयी है सो आप दोस्तों को झेलना ही है :-)

      हटाएं
  11. खूब-सूरत प्रस्तुति |
    बहुत-बहुत बधाई ||

    जवाब देंहटाएं
  12. कटाक्ष है जनाब.. बेहतरीन.. इस चुनावी सरगर्मी में..

    प्यार में फर्क पर अपने विचार ज़रूर दें...

    जवाब देंहटाएं
  13. बोरे भर वादे लिए,थैली भर संकल्प !
    फिर से छलने आ गए,रहा न पास विकल्प !!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत अच्छे और मारू दोहे :)

    जवाब देंहटाएं
  15. सारे अच्‍छे काम घूंघट में वाह..

    जवाब देंहटाएं
  16. चुनावी दोहे भी अब संगीन आ रहे हैं
    टीप सादे हैं, उत्तर रंगीन आ रहे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  17. दोहों में ही सही, राजनीतिज्ञों की अच्‍छी खबर ली है।

    जवाब देंहटाएं
  18. चिकोटी काटते दोहे. लेकिन उनकी खाल बहुत मोटी है.

    जवाब देंहटाएं