पृष्ठ

28 अक्तूबर 2011

साहित्य का लाल नहीं रहा !

अभी -अभी खबर मिली कि हिंदी के मशहूर साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने सभी साहित्य प्रेमियों को बेचैन और बदहवास कर दिया है.उन्हें अभी हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार भी मिला था,पर वे इससे ज़्यादा 'राग-दरबारी' के लेखक के रूप में जो मान हासिल कर चुके थे ,वह बहुत छोटी उपलब्धि ही कही जाएगी !


साहित्य के इस पुरोधा को शत-शत नमन !








12 टिप्‍पणियां:

  1. dukhad......abhi-abhi to rag-darvari padhkar unhe
    jana tha....

    hardik naman....


    sadar

    जवाब देंहटाएं
  2. राग दरबारी जैसी कालजयी रचना का जनक नहीं रहा है -विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  3. विनम्र श्रद्धांजलि और शत-शत नमन!

    जवाब देंहटाएं
  4. रागदरबारी के रचयिता को श्रद्धांजलि ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे

    जवाब देंहटाएं
  5. दुखद समाचार है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे!

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी मित्रों को छठ की शुभ कामनाएं
    श्री शुक्ल पर और पढने का मन है ..मेरे ब्लॉग पर भी पधारें

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत दुःख हुआ सुनकर! श्रीलाल शुक्ल जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !

    जवाब देंहटाएं
  8. जिस समय यह बुरी खबर मिली,मैं अपने एक मित्र की सगाई के सिलसिले में कानपुर के एक होटल में था. तुरत उतरकर नीचे आया,कैफ़े का पता किया,बीस मिनट में तीन कंप्यूटर में बैठने के बाद बमुश्किल यह श्रद्धांजलि अर्पित की.बहुत ही घटिया अनुभव रहा,इस कनपुरिया-कैफ़े का !

    जवाब देंहटाएं
  9. श्रीलाल शुक्ल का 'राग-दरबारी' तो अमर उपन्यास है ही, उनके अन्य उपन्यास 'आदमी का जहर','अंगद का पांव', 'सूनी घाटी का सूरज' समेत कई कृतियां पाठकों को उनकी याद दिलाती रहेंगी।

    किसी एक रचना से एक व्यक्ति को इतनी महानता मिल जाए, यह बिरले ही होता है। व्यंग्य के क्षेत्र में राजनीतिक पृष्ठभूमि पर श्रीलाल शुक्ल जी की 'राग दरबारी' का न तो पहले कोई विकल्प था और न है। इस बड़ी हस्ती का जाना निश्चित तौर पर साहित्य जगत के लिए एक बड़ा झटका है। उनके कृत्य को पढ़कर काफी कुछ सीखने को मिलता है।

    जवाब देंहटाएं
  10. श्रीलाल शुक्ल जी की स्मृति को नमन!

    जवाब देंहटाएं