पृष्ठ

9 अगस्त 2011

उनकी गिरती साख़ और हम !

इधर एक  नई मुसीबत आन पड़ी है ! सारी दुनिया के पालनहार और रखवाले सैम अंकल की साख़ को कुछ लोग गिरा हुआ बता रहे हैं,जबकि ऐसा नहीं है  और उधर से बक़ायदा इराक-युद्ध की तरह ऐलान भी ज़ारी कर दिया गया है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है.अब वे तो ठहरे हमारे प्रभु-देश,मगर भक्तों का क्या करें,बेचारे थोड़े में ही ढीले हो जाते हैं. भाई ,साख उनकी गिर रही है और दुबले हम हुए जा रहे हैं.

साख गिरने का असर कुछ ऐसा हुआ कि तीन दिन में ही दुनिया के बाज़ारों में कोहराम मच गया.जब  भगवान  की साख गिरेगी तो आंच उनके चेलों तक तो आएगी ही ! जब नफ़ा ऊपर से नीचे तक आता है तो नुकसान उलटी चाल क्यों चलेगा ? कई विशेषज्ञों ने हिसाब लगाकर बताया है कि इत्ते करोड़ का हो चुका है और बढ़ सकता है.

जिस एजेंसी ने साख़ गिराई है उसका नाम 'स्टैंडर्ड एंड पुअर'  है ,तो भाई वह कितनी बड़ी तोप है ? जिसकी साख़ को ईराक,अफगानिस्तान और पाकिस्तान मिलकर नहीं गिरा पाए तो मुई यह कागजी जोड़-घटा क्या ख़ाक गिरा पाएगी ?सामाजिक साख़ से आर्थिक साख़ बड़ी होती है क्या? जब वे उसे झेल गए तो ये तो दोयम दर्जे की है ! सुनते हैं कि 'मूडी' भी इसी राह पर चलने वाली है तो भाई,वह तो है ही 'मूडी' उसका क्या,जैसा मूड होगा वैसा कह देगी ! इन बातों से महाशक्ति का कुछ बनता-बिगड़ता नहीं है.

यही लिए हमारी सरकार ने  कहा है कि हमें चिंता करने की ज़रुरत नय है.हम बिलकुल ज़मीनी तौर पर मज़बूत हैं,हम ज़मीन में ही पड़े हैं,इसलिए हम न कभी ऊपर थे और न गिरेंगे ! गिरने का ख़तरा तो उन्हीं को होता है जो आगे-आगे भागते हैं और ऊपर को उछलते हैं ! फिर वह कोई बरगद की शाख थोड़े है कि उसके गिरने से हम सब दब जायेंगे ! हम तो इसीलिए वह चीज़ रखते ही नहीं जिसके न होने का भय बना रहे !

फिलहाल ,हमें तो मुँह ढक के सो जाना चाहिए !



गिरती उनकी साख ,पर होते हम बेचैन,
हम बौराए-से फिरें,चौतरफ़ा दिन-रैन!

चौतरफ़ा दिन-रैन ,मुसीबत में अमरीका,
छींक अगर आ जाए तो हिस्सा हिले जमीं का!

साख बचाने उसकी ,अब हम सब दौड़ेंगे,
इस कोशिश में भी ,पाक से हम  पिछ्ड़ेंगे!

कह चंचल कविराय ,क्यों  करें  इतनी विनती,
साख हमारी नहीं इसलिए नहीं है गिरती !




14 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही कहा है .......सार्थक सन्देश देती हुई व्यंग्य

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे हमार क्या -दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ वाले लोग हैं !

    जवाब देंहटाएं
  3. गिराने दीजिये , इसमे केवल काली कमाई है ! उन्हें ही चिंता है ! हम तो सफ़ेद है ! गहरी रेखा !

    जवाब देंहटाएं
  4. बिना साख के राख कैसे किया जाता है

    संतोष करो तो जानो

    इससे अधिक साख तो संतोष भाई की मानो।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया लगा! बिल्कुल सही कहा है आपने! शानदार प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. सई बात। साख अमड़ीका की गिरी है, उसकी चिन्ता में भारतीय दुबले हुये जा रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. साख होगी तभी तो गिरेगी...।
    वाह...बात में दम है।

    जवाब देंहटाएं
  8. साख बचाने उसकी ,अब हम सब दौड़ेंगे,
    इस कोशिश में भी ,पाक से हम पिछ्ड़ेंगे ...

    लगता है सोनिया जी इसलिए भी गयी हैं दौड़े दौड़े अमरीका में इलाज कराने ... (या करने) ...

    जवाब देंहटाएं
  9. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. स्टैण्डर्ड एंड पूअर अपना एक देसी चला रहा है ....
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं