कैसा सुन्दर घर-आँगन था,गली-मोहल्ले सारे,
ठंडी-ठंडी हवा सुहानी ,प्यार से हमें दुलारे।
फूल महकते वन-उपवन में,अपनी बाँह पसारे
पशु -पक्षी चहके फिरते,बुझते मन के अंगारे।
पर्यावरण-प्रदूषण जबसे हुआ है इस दुनिया में,
घुट-घुट
कर सब साँस ले रहे, अपनी-अपनी कुटिया में।
घर-बाहर सब धुआँ भर गया , सड़कों में,गलियों में,
फूल-से नाज़ुक बच्चे बदले मुरझाई कलियों में।
वन-जंगल सब पेड़ कट रहे ,वीरानी सी छाई,
फ़सल उग रही नित भवनों की ,प्रकृति मौत को नियराई।
अब भी वक़्त संभल जाएँ हम , पर्यावरण शुद्ध कर लें,
ज़हरीले वायु-प्रदूषण से दिल्ली-प्रदेश मुक्त कर लें।।
विशेष-दिल्ली नगर निगम के शिक्षा -विभाग द्वारा पुरस्कृत (१९९६)
रचना काल-१२-१२-१९९६
Bahut hi sundar kalyaankari va prashanshneey rachna....
जवाब देंहटाएंआईये, मन की शांति का उपाय धारण करें!
जवाब देंहटाएंआचार्य जी
सही है हम इंसान ही अपने पर्यावरण के दुश्मन है।
जवाब देंहटाएं